Haryana News: रेवाड़ी में बिना अनुमति किए जा रहे अवैध निर्माण को डीटीपी ने जेसीबी से घ्वस्त कर दिया है। बता दे बार चेतावनी के बावजूद मीरपुर में अवैध निमार्ण जारी है। शुक्रवार को डीटीपी की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में गांव मीरपुर पहुंची। टीम ने अवैध बनाए जा रहे फार्म हाउस में 17 डीपीसी, 8 चार दीवारी व 5 निर्माणाधीन मकानों को जेसीबी से धवस्त कर दिया है।
जिला योजनाकार अधिकारी मनदीप की अगुवाई में पुलिस बल के सा्रथ टीम मीरपुर पहुची। वहां पर बिना अनुमति फार्म हाउस में निर्माण कार्य जारी थी। टीम अवैध निर्माण को जेसीबी से तोड दिया है। तोड फोड कार्रवाई लोगों में हड़कंप मच गया।
उन्होंने आमजन से अपील की है बिना विभाग की अनुमति के निर्माण नहीं करें। उन्होंने कहा मीरपुर में ग्राम आयोजन विभाग की बिना अनुमति से निर्माण किया जा रहा था। इसी लिए इस अवैध निर्माण को तोडा गया है।

















