Haryana News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नजदीक सोनीपत जिले में गरीब परिवारों का अपना घर पाने का सपना अब पूरा होने जा रहा है। एडीसी लक्षित सरीन ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए बनाए गए फ्लैट्स का आवंटन आज 8 अक्टूबर को लाटरी प्रणाली से किया जाएगा।
लाटरी दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल में दोपहर 1 बजे निकाली जाएगी। एडीसी ने बताया कि कुल 794 आवेदन सही पाए गए हैं, जिनमें से 538 ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स नगर निगम क्षेत्र के लाभार्थियों को दिए जाएंगे।
ये फ्लैट्स सेक्टर-27, सेक्टर-8, सेक्टर-61, सेक्टर-10 और सेक्टर-27 गांव अहमदपुर की विभिन्न कालोनियों में स्थित हैं। जिन आवेदकों का नाम ड्रा में निकलेगा, उनके जमा किए गए 10 हजार रुपये की बुकिंग राशि फ्लैट की कीमत में शामिल कर दी जाएगी, बाकी को यह राशि वापस कर दी जाएगी।
प्रत्येक फ्लैट का क्षेत्रफल 200 वर्ग फुट है और कीमत अधिकतम 1.50 लाख रुपये या 750 रुपये प्रति वर्ग फुट तय की गई है। पात्र परिवार वही हैं जिनकी सालाना आय 1.80 लाख रुपये से कम हो और जिनके नाम पर कोई पक्का मकान, प्लाट या फ्लैट न हो।
इस योजना और फ्लैट्स की पूरी जानकारी के लिए लाभार्थी एडीसी कार्यालय या फोन नंबर 0172-2585852 पर संपर्क कर सकते हैं।

















