Haryana News: दिल्ली-NCR से वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए एक खोइस खुशी की खबर सामने आई हैं। बता दें कि गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट से जम्मू के लिए फ्लाइट सेवाएं रविवार से शुरू हो गई है। हिंडन से जम्मू के लिए सुबह 9.30 बजे पहली फ्लाइट ने उड़ान भरी।
23 मार्च को हिंडन से सुबह साढ़े 9 बजे जम्मू के लिए एअर इंडिया एक्सप्रेस की पहली उड़ान सेवा शुरू होगी। जबकि जम्मू से हिंडन की फ्लाइट दोपहर एक बजे की होगी जो हिंडन पर दोपहर 2:30 पर पहुंचाएगी।
इसके बाद 30 मार्च को भुवनेश्वर के लिए उड़ान शुरू होगी। इसको लेकर Booking भी शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकटों की अधिक बुकिंग होने के कारण बहुत जल्दी सीटें फुल हो रही है।
अधिकारियों ने बताया कि 30 मार्च से नवरात्र शुरू हो रहे हैं। ऐसे में शहर के लोग वैष्णो देवी मंदिर जाने वालो को टिकटो की मारा मारी चल रही है।
यात्रियों ने हिंडन से चेन्नई के लिए भरी उड़ान
उल्लेखनीय है कि हिंडन एयरपोर्ट से शनिवार (22 मार्च) को चेन्नई के लिए एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान सेवा शुरू हुई। पहले दिन 177 यात्री सवार हुए। जबकि चेन्नई से 172 यात्री हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे।

















