हरियाणा: चौकीदारों ने बताया कई बार सरकार ने उन्हें आश्वासन दिया, लेकिन इसके बाद भी उन्हें किसी प्रकार की सुविधा नहीं दी जा रही। हरियाणा के रोहतक जिले के महम खंड कार्यालय में ब्लॉक के ग्रामीण चौकीदारों की मीटिंग हुई।Haryana News: रेवाडी ने फिर लहराया परचम, हरियाणा युवा खेल उत्सव में ओवरऑल ट्रॉफी पर कब्जा
विरोध जताते हुए फूंका पूतला: मीटिंग जिला प्रधान रामनिवास की अध्यक्षता में हुई। जिसमें अपनी मांगों को लेकर चौकीदारों ने चर्चा की। ब्लॉक के चौकीदारों ने विरोध प्रदर्शन किया और पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली का पुतला फूंका।
चौकीदारों ने बताया कि उन्हें 7 हजार रुपए वेतन दिया जा रहा है। जोकि महंगाई को देखते हुए बहुत कम है। उनकी मांग है कि सैलरी 24 हजार की जाए और उन्हें मेडिकल सुविधा भी दी जाए। साथ ही उनके आयुष्मान कार्ड बनाते हुए PF भी लागू किया जाए।
सरकार कई बार दे चुकी आश्वासन
चौकीदारों ने बताया कि राज्य कमेटी की मीटिंग में निर्णय लिया गया था कि 14 दिसंबर से 25 दिसंबर तक सरकार का विरोध किया जाएगा। रोहतक जिले के ब्लॉक लेवल पर पुतला दहन करने का फैसला लिया गया है। चौकीदारों ने बताया कई बार सरकार ने उन्हें आश्वासन दिया, लेकिन इसके बाद भी उन्हें किसी प्रकार की सुविधा नहीं दी जा रही।
Haryana Cyber crime: पैसे भेजने के बाद लिंक भेज 50 हजार की ठगी
बड़े आंदोलन की घोषणा
मीटिंग में मौजूद ब्लॉक प्रधान वजीर सिंह, कामरेड प्रकाश चंद्र, चौकीदार कैलाश सुरेंद्र, विजेंद्र, महेंद्र, मनजीत ने कहा कि 25 दिसंबर के बाद राज्य कमेटी की एक बड़ी मीटिंग की जाएगी। जिसमें बड़े आंदोलन करने को लेकर चर्चा होगी। अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती तो पूरे प्रदेश में चौकीदार दूसरे कर्मचारियों के साथ मिलकर के एक बड़े आंदोलन करेंगे।