Haryana News : दिल्ली जयपुर हाईवे पर जमीनी विवाद को परिवार के एक युवक ने अपने तीन अन्य युवकों के साथ अपने चाचा पर हमला कर दिया। इतना ही गाडी में तोड फोड करने हुए पिस्तोल दिखाते हुए हुए जान से मारने की धमकी दी।
थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में गुरूग्राम जिले के सिधरावली की रहने वाली शुकंतला पत्नी मीरसिंह ने बताया कि वह उनका जेठ से जमीन विवाद चल रहा है। उसने बताया कि वह उसकी पुत्रवधु प्रेमलता व उसके पति मीर सिंह गाडी से रेवाड़ी आ रहे थे कि धारूहेड़ा ओवरब्रिज के साथ एक कार ने उसकी गाडी के आगे लगाकर रूकवा दी। कार से अपने अपने हाथो मे डन्डे लिये हुये तीन चार युवक उतरे।
सभी के चेहरे ढके हुए थे। एक युवक ने शीशे पर उंडा मारा तथा शीश खोलने का कहा। जब उसके पति ने सीसा नहीं खोला तो युवक पिस्तल निकाला तथा कहा कि सीसा खोलो नही तो गोली मार दूगां। जब उसके पति से थोडा सीसा खोला तो उन्होंने डंडे मारना चाहा तो सीसा टूट गया। इसी बीच हाथापाई ने उस लडके का कपडा चेहरे हट गया।
मैने तथा मेरे पति तथा मेरी पुत्रवधु प्रेमलता ने उसको पहचान लिया जब हमने उसके पहचाना और शोच मचाया कि ये तो प्रियांशु (नोनू) है फिर प्रियांशु ने अपने साथ मे आये हुये लडको के साथ गाडी पर हमला कर दिया और गाडी का आगे का भी शीशा तोड दिया तथा गाडी के साईड मे भी डन्डे मारे।
जिससे हमारी गाडी मे काफी नुकसान हो गया उसके बाद जब वहा भीड इक्ट्ठी होने पर वे धमकी देकर फरार हो गए। उन्होने डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस ने मारपीट करने, गाडी में तोडफोड करने, आर्मस एक्ट व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।