Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद में बहू की रेप और हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपियों ने ये पूरी साजिश इसलिए रची थी कि उन्हें तलाक के वक्त ज्वेलरी समेत शादी में हुआ 20 लाख का खर्च न देना पड़ जाए। इसके लिए ससुरालियों ने उसकी हत्या कर दी। ये ही नहीं आरोपियों ने इस मर्डर को छिपाने के लिए विवाहिता के ससुराल से किसी दूसरे लड़के के साथ भागने तक से जोड़ने की कोशिश की। लेकिन, युवती के परिजन नहीं माने और उन्होंने आरोपियों की साजिश बेनकाब कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने विवाहिता के मर्डर के बाद उसके उत्तर प्रदेश स्थित घर में एक लेटर भी फिकवाया था। ताकि, घर वालों को लगे कि उनकी लड़की किसी और युवक के साथ भाग गई है और वो जिंदा है। हालांकि, युवती के मायके वाले इस बात पर अड़े रहे कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने जब गंभीरता से जांच की और घर के सामने का गड्ढा खोदा तो इस पूरे मामले का खुलासा हो गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की तो आरोपी ने मर्डर की प्लानिंग से लेकर लाश ठिकाने लगाने और हत्या की वजह तक की पूरी कहानी पुलिसस को सामने बता दी।
खबरों की मानें, तो पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी के बेटे के किसी दूसरी लड़की से संबंध थे। जिसकी वजह से वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। फिलहाल, पुलिस इस मामले में सास और ससुर को पकड़ चुकी है। वहीं विवाहिता का पति और उसकी ननद अभी भी फरार हैं।
दो साल में नहीं हुआ बच्चा
खबरों की मानें, तो उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले की रहने वाली युवती (23) की शादी 21 जून 2023 को फरीदाबाद के रोशन नगर में रहने वाले कपड़ा व्यापारी अरुण सिंह से हुई थी। अरुण का परिवार भी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मैनपुरी का ही रहने वाला है। परिवार में अरुण के अलावा उसका पिता भूप सिंह, मां सोनिया और उसकी बहन काजल है। शादी के 2 साल बाद भी अरुण और विवाहिता के कोई बच्चा नहीं था।
शादी के 3 महीने बाद ही चली गई थी मायके
आरोप है कि ससुराल वाले शादी के बाद से ही विवाहिता को परेशान करने लगे थे और मायके से पैसे लाने के लिए कहते थे। इस वजह से पति और पत्नी में अनबन रहने लगी थी। रिश्ते इस कदर बिगड़े की तलाक तक की नौबत आ गई। जिसके चलते शादी के तीन महीने बाद ही विवाहिता अपने घर वापस आ गई थी। हालांकि, दोनों पक्षों की पंचायत हुई थी। जिसमें सहमति के बाद विवाहिता वापस फरीदाबाद आ गई थी। लेकिन, किसी को ये नहीं पता था कि उसके सुसराल वाले उसे इतनी दर्दनाक मौत देंगे।
आरोपियों ने 21 अप्रैल को की थी हत्या
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने 21 अप्रैल को विवाहित की हत्या की थी और इसके बाद उसके शव को घर के बाहर गड्ढा खोदकर दफनाया दिया था।

















