Haryana News: हरियाणा में एसीबी गुरूग्राम की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। एंटी करप्शन ब्यूरो ने राजीव ग्राम स्तरीय उद्यमी (Village Level Entrepreneur) को 3500 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए अरेस्ट किया है। उसके खिलाफ एक युवक ने शिकायत दर्ज की थी। आरोपी
महेन्द्रगढ़ जिले के निवासी मोहनपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। फिलहाल, एसीबी ने धारा 7 पी.सी. एक्ट, 1988 और 302(2) भारतीय न्याय संहिता, 2023 के तहत थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरूग्राम में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शिकायतकर्ता की ओर से एसीबी गुरूग्राम को शिकायत दी थी। जिसमें उसने आरोप लगाया है कि उसकी माता के आधार कार्ड में जन्म तिथि ठीक करवाने की बदले में आरोपी राजवीर ने उसे 4000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। हालांकि, बाद में वह 3500 रुपये में काम कराने के लिए तैयार हो गया था। इस शिकायत पर कार्यवाही करते हुये एसीबी गुरूग्राम की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

















