Haryana News: हरियाणा के सिरसा से बड़ी खबर आ रही है। यहां ऐलनाबाद में चार साल के बच्चे की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पहले ही दिन स्कूल में गए बच्चे को लेकर बड़े स्कूल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि आधे घंटे तक बच्चा स्कूल में बेहोश पड़ा रहा है और उसे किसी ने नहीं संभाला। जिसके बाद बच्चे की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक ऐलनाबाद में गांव ममेरा खेड़ा में एक नाम स्कूल ने अपनी ब्रांच खोल रखी है। उस स्कूल में मौजूखेड़ा गांव का अरमान (4) और उसकी बड़ी बहन का दाखिला करवाया हुआ है। अरमान के पिता सुखदेव सिंह का कहना है कि अरमान घर से कुछ खाकर नहीं गया था। स्कूल में जाने के बाद वह क्लॉस में बेंच पर ही सो गया था। सभी टीचर प्रिंसिपल की बैठक में चले गए। जहां से वापस आने पर बच्चा जमीन पर गिरा मिला। इसके बाद परिजनों को मामले की जानकारी दी गई।
परिजन बच्चे को लेकर ऐलनाबाद के प्राइवेट अस्पताल पहुंचे। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे दूसरे प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया गया। इसके बाद जहां पर डॉक्टरों ने बच्चा की हालत देखकर उसे सीधे नागरिक अस्पताल सिरसा रेफर कर दिया। नागरिक अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच की तो तब तक बच्चे की मौत हो गई थी।
वहीं अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले में पुलिस को सूचित किया। जिसे बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।















