Haryana News: हरियाणा के नूंह में बारिश का कहर देखने को मिला है। जहां गांव बिरसिका स्थित 3 मकान बारिश के कारण गिर गए। मकानों के गिरने से मलबे में दबकर 19 लोग गंभीर घायल हो गए जबकि 1 बच्चे की मौत हो गई।
गांव के लियाकत ने बताया कि गांव में बीती रात बारिश के कारण से 1 परिवार के 3 मकान गिर गए। जिसमें 19 लोग दबकर घायल हो गए। इस हादसे में 8 साल के बालक सिफान पुत्र तालीम की मौत हो गई। सिहान और एक महिला मुबीना पति वली मोहम्मद की हालत गंभीर बनी हुई है। जिनका इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा है।
घायलों में से 3 लोगों का इलाज शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में चल रहा है बाकी लोगों का इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा है।

















