Haryana News: बावल के किसानों ने पावर हाउस पर किया हंगामा, जानिए क्यों किया ऐसा ?
बावल: सुनील चौहान। प्रदेश सरकार किसानो के हक के लिए किस कदर समर्पित है, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है किसान दो दो साल से कनेक्शन के लिए भटक रहे है। ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन करने के दो साल बाद भी कनेक्शन नहीं मिलने से गुस्साएं तीन गांवों के 300 से अधिक किसानों ने मंगलवार को बावल के पावर हाउस में हंगामा कर धरना दिया। किसानों के प्रदर्शन की सूचना के बाद एसडीएम, पुलिस अधिकारी व बिजली निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। एसडीएम द्वारा 15 दिन में समस्या का समाधान कराए जाने के आश्वासन के बाद किसान शांत हुए।
किसान नेता राम सिंह महलावत, किसान विक्रम, विनोद, प्रभुदयाल व भूप सिंह आदि किसानों ने बताया कि करीब दो पहले ट्यूबवेल के कनेक्शन के लिए बिजली निगम के कार्यालय में आवेदन किया था। निगम के बताए नियमों के अनुसार मोटर भी खरीदी गई, लेकिन मंगलवार जब किसान एसडीओ से मिलने पहुंचें तो उन्हें बताया गया कि बिजली की मोटर ठीक नहीं है। किसान निगम द्वारा बताई गई कंपनी की ही मोटर खरीद कर लाए। जबकि किसानों का कहना था कि दो साल पूर्व लाइनमैन द्वारा सर्वे के बाद ही मोटर खरीद कर फाइल को जमा कराया था। इसके बाद किसानों का गुस्सा फूट गया। किसानों ने निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों द्वारा पावर हाउस में प्रदर्शन की सूचना मिलते हुए पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। निगम व पुलिस के अधिकारियों ने किसानों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसान समस्या का तत्काल समाधान किए जाने की मांग पर अड़े रहे। इसके कुछ देर बाद वहां एसडीएम बावल भी मौके पर पहुंच गए। एसडीएम ने किसानों को आश्वासन दिया कि 15 दिन के अंदर उनकी समस्या का समाधान करा दिया जाएगा तथा जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद किसान शांत हुए।