HARYANABREAKING NEWSREWARI
Haryana: हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा में हुई नई नियुक्तियां ,यशपाल राणा बने नए महासचिव

Haryana: हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा ने हाल ही में दो पदाधिकारियों की आकस्मिक मृत्यु के बाद नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की है।
सभा के मुख्य संरक्षक कंवर आर. पी. सिंह (सेवानिवृत्त आई. ए. एस.) की अनुशंसा से यशपाल राणा ददलाना को महासचिव, सुरेंद्र सिंह परमार ई. टी. ओ. को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अजय पाल ठाकुर को प्रचार मंत्री और नेत्रपाल तंवर को मंत्री के पद पर नियुक्त किया गया है।
सभा के अध्यक्ष राव नरेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी की एक बैठक 22 मार्च को हिसार जिले के गांव तलवंडी रुक्का में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में 2026 के परिसीमन और मई में बड़े स्तर पर महाराणा प्रताप जयंती मनाने की रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी।