Holi Milan: उतराखंड से मां धारी देवी डोली यात्रा पहुंची हरियाणा, धारूहेड़ा में किया स्वागत
देवभूमि उत्तराखंड समाज समिति धारूहेड़ा की ओर से होली मिलन समारोह आयोजित

Holi Milan: हरियाणा के जिला रेवाड़ी के कस्बा धारूहेड़ा में देवभूमि उत्तराखंड समाज समिति द्वारा भव्य मां धारी देवी डोली यात्रा और होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, अति विशिष्ट अतिथि श्रीमती वंदना पोपली (जिला अध्यक्ष रेवाड़ी), हरियाणा अध्यक्ष कुंवर सिंह यादव, और नपा उप चेयरमैन अजय जांगड़ा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान मां धारी देवी की डोली यात्रा धारूहेड़ा पहुंची, जहां उसका जगह-जगह स्वागत किया गया और समाज के सदस्यों ने मां भगवती का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर बच्चों और महिलाओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि समाज को एकजुट करना और ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करना एक सराहनीय पहल है, जो भाईचारे को बढ़ावा देता है।
इसके अलावा, राजपूत समाज के फिल्मी स्टार श्रीराज चौहान, राजपूत प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष नरेश चौहान, प्रवासी प्रकोष्ठ के संयोजक संजय सिंह, और धारूहेड़ा राजपूत सभा के अध्यक्ष मेजर श्री चरण सिंह छोकर ने भी अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम के अंत में देवभूमि उत्तराखंड समाज समिति के प्रधान जितेंद्र नेगी ने आगुन्तकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

प्रधान जितेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम हम हर साल करते रहते हैं और बीच-बीच में हम सामाजिक कार्य भी करते हैं समाज के हितों के लिए जैसे पर्यावरण पर्यावरण क्षेत्र में पेड़ पौधे लगाना ब्लड डोनेशन कैंप लगाना नेत्र जांच शिविर, मेडिकल जांच शिविर, इस प्रकार के सामाजिक कार्य हम समय-समय पर करते रहते हैं।
देवभूमि उत्तराखंड समिति के माध्यम से और यह कार्य आगे भी जारी रहेगा। देवभूमि उत्तराखंड समाज समिति एक सामाजिक संस्था है जिसके माध्यम से यह सब सामाजिक कार्य होते हैं और इसका फायदा न सिर्फ उत्तराखंड के लोगों को मिलता है