Haryana: हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर नायब सैनी की ओर से नई नई घोषताए की जा रही है। जिन नागरिकों की उम्र 60 साल हो गई, जो किसी राज्य सरकार या भारत सरकार के किसी उपक्रम से सेवानिवृत हुए है और उनको ईपीएफओ से तीन हजार रुपए से कम मासिक पेंशन मिलती है, अब उनकी क्षतिपूर्ति के लिए नायब सैनी सरकार ने तीन हजार की राशि पूरी करने के लिए योजना शुरू कर दी है।
3 हजार से कम यानि बाकी की राशि पीपीपी के माध्यम से प्रति महीने हरियाणा सरकार देगी। ये राशि नागरिक को सिटीजन आईडी से फैमिली आई डी ऑपरेटर्स से https://meraparivar.haryana.gov.in पर अपनी डिटेल भरनी है। नागरिक संसाधन एवं सूचना विभाग का फील्ड कोऑर्डिनेटर प्रोग्रामर उसको तुरंत वेरिफाई करेगा और तीन हजार से कम राशि की पेंशन नागरिक के खाते में आनी शुरू हो जाएगी ।Haryana
लाखो बुजुगो की बल्ले बल्ले: हरियाणा में इस योजना मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने तुरंत लागू कर दी है इससे हरियाणा में हजारों वरिष्ठ नागरिकों को काफी लाभ मिलेगा। इस योजना से बुजुर्गो को काफी आर्थिक सहयोग मिलेगा। सबको पता है ये राशि उनके बुझापे का सहारा बनेगी।
HPPA स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला ने बताया कि मनोहर सरकार के समय शुरू की गई फैमिली आई डी योजना का नायब सरकार ने ओर दायरा बढ़ा दिया है। नई योजनाएं भी लागू की जा रही है। सरकार की प्रतिष्ठित गृह लक्ष्मी योजना भी पीपीपी के माध्यम से जल्द लागू हो रही है जिससे लाखों बहनें लाभान्वित होंगी।
डॉ. सतीश खोला ने बताया कि प्रत्येक गांव व शहर के प्रत्येक वार्डो में फैमिली आई डी के प्रशिक्षित ऑपरेटर भर्ती किए जा रहे है ताकि नागरिकों को दिक्कतें ना हो। फैमिली आई डी योजना को ओर सरल तथा व्यापक बनाने में नायब सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है।