बहादुरगढ़: बहादुरगढ़ के छारा गांव में समाजसेवी विजेंद्र उर्फ मटरू पहलवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वारदात शुक्रवार देर रात अंजाम दी गई। मटरू पहलवान गांव के बस अड्डे से अपने घर की तरफ जा रहा था। उसी दौरान छोछी रोड पर अज्ञात बदमाशों ने उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी रुकवा कर उसे गोली मार दी और गाड़ी लेकर फरार हो गए। वारदात से गांव में गुस्से का माहौल है। ग्रामीणों ने शनिवार सुबह गांव के चारों तरफ की सड़कों पर जाम लगा दिया।
ग्रामीणों ने दिया एक सप्ताह का अल्टीमेटम
झज्जर-सोनीपत हाईवे पर छारा टोल प्लाजा पर भी ग्रामीणों की काफी भीड़ लग गई। जाम की जानकारी मिलते ही एसपी राजेश दुग्गल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने भी पुलिस को 1 सप्ताह में आरोपियों की गिरफ्तारी करने की चेतावनी दी है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो ग्रामीणों ने 1 सप्ताह में फिर से सभी सड़कें दोबारा जाम करने का अल्टीमेटम दिया है।
सरपंच चुनाव लड़ने की तैयारी में था पहलवान
मृतक बिजेंद्र उर्फ मटरू पहलवान बेहद मिलनसार स्वभाव का था। गांव और आसपास में गरीब कन्याओं की शादी करवाने, स्वच्छता अभियान चलाने और पर्यावरण की रक्षा करने में भी आगे रहता था। बताया जा रहा है कि मटरू पहलवान सरपंच का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था।
सबसे बड़ी चुनौती आरोपियों की पहचान
पुलिस मोबाइल लोकेशन और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक विभाग की टीम ने भी सबूत जुटाए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपियों की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हत्या की वारदात के बाद पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती आरोपियों की पहचान करना है, क्योंकि अभी तक मामले में मृतक पहलवान की किसी से रंजिश सामने नहीं आई है।