मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana Murder: बहादुरगढ़ में पहलवान की गोली मारकर हत्या: वारदात के बाद मृतक की स्कॉर्पियो गाड़ी साथ ले गए बदमाश, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम

On: October 9, 2021 11:23 AM
Follow Us:

बहादुरगढ़: बहादुरगढ़ के छारा गांव में समाजसेवी विजेंद्र उर्फ मटरू पहलवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वारदात शुक्रवार देर रात अंजाम दी गई। मटरू पहलवान गांव के बस अड्डे से अपने घर की तरफ जा रहा था। उसी दौरान छोछी रोड पर अज्ञात बदमाशों ने उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी रुकवा कर उसे गोली मार दी और गाड़ी लेकर फरार हो गए। वारदात से गांव में गुस्से का माहौल है। ग्रामीणों ने शनिवार सुबह गांव के चारों तरफ की सड़कों पर जाम लगा दिया।

हत्याकांड के विरोध में हाईवे पर जुटे ग्रामीण।
हत्याकांड के विरोध में हाईवे पर जुटे ग्रामीण।

ग्रामीणों ने दिया एक सप्ताह का अल्टीमेटम
झज्जर-सोनीपत हाईवे पर छारा टोल प्लाजा पर भी ग्रामीणों की काफी भीड़ लग गई। जाम की जानकारी मिलते ही एसपी राजेश दुग्गल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने भी पुलिस को 1 सप्ताह में आरोपियों की गिरफ्तारी करने की चेतावनी दी है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो ग्रामीणों ने 1 सप्ताह में फिर से सभी सड़कें दोबारा जाम करने का अल्टीमेटम दिया है।

यह भी पढ़ें  Rewari News: खलियावास में शिवरात्रि पर हवन व भंडारे का आयोजन

सरपंच चुनाव लड़ने की तैयारी में था पहलवान
मृतक बिजेंद्र उर्फ मटरू पहलवान बेहद मिलनसार स्वभाव का था। गांव और आसपास में गरीब कन्याओं की शादी करवाने, स्वच्छता अभियान चलाने और पर्यावरण की रक्षा करने में भी आगे रहता था। बताया जा रहा है कि मटरू पहलवान सरपंच का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था।

गाड़ियां अड़ाकर सड़क ब्लॉक करते ग्रामीण।
गाड़ियां अड़ाकर सड़क ब्लॉक करते ग्रामीण।

सबसे बड़ी चुनौती आरोपियों की पहचान
पुलिस मोबाइल लोकेशन और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक विभाग की टीम ने भी सबूत जुटाए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपियों की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हत्या की वारदात के बाद पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती आरोपियों की पहचान करना है, क्योंकि अभी तक मामले में मृतक पहलवान की किसी से रंजिश सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें  Breaking News: एक ओर पाकिस्तान ISI एजेंट काबू, जानिए कैसे हुई पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश से दोस्ती, अब क्या होगा

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now