नैना चौटाला पूर्व प्रधानमंत्री देवी लाल चौटाला के परिवार से पहली महिला हैं, जो कि विधानसभा पहुंची
Haryana Monsoon Session: हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन भाजपा और कांग्रेस में ‘चंद्रयान-3’ की चांद पर लैंडिंग का श्रेय लेने की होड़ रही । इतना ही नहीं 12 जिलों में बाढ़ से नुकसान और परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) को लेकर माहौल गर्माया रहा।Haryana: विधानसभा में गूंजे धारूहेड़ा व रेवाड़ी के मुद्दे
हरियाणा विधानसभा में अपने चाचा ससुर एवं बिजली मंत्री रणजीत सिंह से ट्यूबवेल कनेक्शन की मांग रखने वाली चरखी दादरी की बाढ़डा सीट से विधायक नैना चौटाला सदन में शुक्रवार को छाई रहीं। उन्होंने बिजली मेंत्री से कहा ‘मैं तो आपके घर की बहू हूं।
बहू ने रखी ये मांग
आप मेरे चाचा ससुर हैं और आपको यह काम तो करना ही होगा।’ इस पर चाचा ससुर ने जवाब देते हुए कहा ‘हमारी बहू जो कह रही हैं, वह तो करना ही होगा। आप मुझे फाइल भिजवा दें, मैं कार्रवाई करूंगा।’Haryana: 485 करोड़ रुपए से होगा जालंधर-पानीपत हाईवे का पुनर्निर्माण
2019 में बनी जेजेपी से विधायक
नैना चौटाला साल 2014 में जब डबवाली से चुनाव लड़ रहीं थीं, तब उस समय उन्हीं के परिवार का एक व्यक्ति उनके खिलाफ खड़ा हुआ था, जिसमें उनके चाचा ससुर डॉ. केवी सिंह को कांग्रेस ने खड़ा किया था। उनके बेटे के द्वारा बनाई गई जन नायक जनता पार्टी (जेजेपी) पार्टी से साल 2019 में नैना चौटाला ने चुनाव लड़ा और वे चुनाव जीत गईं।
जानिए कौन हैं नैना चौटाला?
बता दें कि नैना चौटाला पूर्व प्रधानमंत्री देवी लाल चौटाला के परिवार से सियासत की दुनिया में आने वाली पहली महिला हैं, जो कि विधानसभा पहुंची हैं।Rewari News: 15 करोड की लागत से बनेगा धारूहेड़ा में बस स्टैंड, Haryana CM करगें जुलाई में उद्धाटन
दादरी जिले के बाढ़डा विधानसभा क्षेत्र से जेजेपी की विधायक नैना चौटाला हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की माता हैं। इंडियन नेशनल लोकदल (Indian National Lok Dal) के वरिष्ठ नेता अजय सिंह चौटाल की पत्नी हैं।
















