मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana MLA Loan: हरियाणा में विधायकों की बल्ले-बल्ले, सैनी सरकार ने कर दिया ये बड़ा ऐलान

On: March 28, 2025 4:20 PM
Follow Us:

Haryana MLA Loan: हरियाणा के विधायकों को सैनी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। हरियाणा सरकार ने विधायकों को मिलने वाले सस्ते लोन की रकम 80 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये कर दी है।

संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा ने इससे जुड़े हरियाणा विधानसभा सदस्य सुविधा संशोधन विधेयक को आज (28 मार्च) को विधानसभा सत्र के आखिरी दिन सदन में रखा। Haryana MLA Loan

मंत्री ढांडा ने बताया कि इस विधेयक के जरिए सभी सदस्यों की सुविधाओं के लिए लोन बढ़ाया गया है। इस रकम से वह घर और कार खरीद सकते हैं। विधानसभा में इसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। इससे पहले सदन में ही प्रदेश का राज्य गीत ‘जय-जय-जय हरियाणा’ लॉन्च किया गया।

यह भी पढ़ें  Haryana River: हरियाणा की ये नदियां हुई विलुप्त, यहां जाने कौन सी नदी कहां से गुजरती है

हरियाणवी सॉन्ग बैन का मुद्दा भी उठा, 2 मंत्री मासूम के सपोर्ट में उतरे
इससे पहले सदन में हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के सॉन्ग बैन का मुद्दा उठा। बादली से कांग्रेस के विधायक कुलदीप वत्स ने कहा मासूम शर्मा के साथ अंकित बालियान और नरेंद्र भगाना के गाने के बैन किए जा रहे हैं।

ये ज्यादती हो रही है। मैं सीएम से पूछना चाहता हूं कि ये क्यों हो रहा है। इस दौरान 2 मंत्रियों अरविंद शर्मा और कृष्ण बेदी ने भी सिंगरों का समर्थन किया।

मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा के इन सिंगरों ने हरियाणा की शान में काफी काम किया है। सरकार इस मामले में गंभीर है। मेरी मुख्यमंत्री से इस मामले में बात हुई है। सरकार कलाकारों के मान सम्मान में कोई कमी आने नहीं देगी।

यह भी पढ़ें  कनेक्टिक इंडिया ने फिर किया धमाका, सिर्फ 22 रूपए में रिचार्ज की किया बाय बाय

वहीं कृष्ण बेदी ने कहा कि मैं अरविंद शर्मा के तर्क से सहमत हूं। मैं हरियाणा के इन सिंगरों का समर्थन करता हूं। पहले हम शादी बारात में पंजाबी गाने चलाते थे, आज हमें इनके माध्यम से हरियाणा के गानों को बजाने का मौका मिला है। मैं सीएम साहब से अनुरोध करना चाहता हूं कि इस मामले में जरूर कोई फैसला करें।

वहीं, बीजेपी विधायक राम कुमार गौतम ने सदन में कहा, मेरी आपके माध्यम से सरकार से मांग है कि आज कल ऐसे गाने बन रहे हैं, जिनको परिवार में बैठकर सुन नहीं सकते। ऐसे वल्गर गानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें  Rewari: भीषण हादसा: ऐतिहासिक भाड़ावास गेट से ले ली बुजुर्ग की जान

हुड्‌डा-विज में चली शायरी की जुगलबंदी
इस दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा की फरमाइश पर अनिल विज ने गाना गाया- तूफान हूं मैं, खुद तूफानों से खेलता हूं। मुझसे टकराने वालों के अंत का पैगाम हूं मैं, तूफान हूं मैं।

इस पर हुड्‌डा ने कहा, तूफानों, आगों से खेले, तेरे जैसे हैवानों से खेलते हैं। इस पर विज ने कहा, हुड्‌डा साहब जब भी बोलते हैं, तो गंद ही निकालते हैं। इस स्पीकर ने हैवान शब्द सदन की कार्यवाही से निकालने को कहा।

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now