Haryana: हरियाणा के पानीपत के गांव बलाना भयंकर हादसा हो गया हैं एक रूई बनाने वाली शिव फाइबरटेक्स इंटरनेशनल कंपनी में रात को भयंकर आग लग गई। जिससे दो युवक जिंदा जल गए तथा एक दर्जन गंभीर रूप से झुलस गए है। अचानक लगी आग से फैक्ट्री में अफरा तफरी मच गई।
दो श्रमिक जिंदा जले: बता दे कपंनी में लगी आग से कंपनी में पश्चिम बंगाल के उत्तर दीनाजपुर की जागल बस्ती निवासी तसलीम (32) और कैथल के करोड़ा गांव निवासी सुमित (30) पुत्र सरीपा जिंदा जल गए। इतन ही नहीं पश्चिम बंगाल निवासी जागीर पुत्र खेरुल, काबिल पुत्र आबू और फारुख पुत्र मकबूल बुरी तरह झुलस गए।Haryana
9 घंटे में बुझी आग: बता दे रात को आग की सूचना पाकर फैक्ट्री में अगग लगने की सूचना पर दमकल की 20 टीमें पहुंची। लगभग आठ घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति को काबू में किया। तीन श्रमिको की ज्यादा गंभीर होने पर चिकित्सकों ने पीजीआइ रोहतक रेफर कर दिया है।
बता दे सोनीपत के गांव बलाना गांव में रूई बनाने की फैक्ट्री है। फैक्ट्री में पुराने कपड़ों से रूई बनाने का काम होता था। इसमें काम करने वाले ज्यादातर श्रमिकों को फैक्ट्री परिसर में बने कमरों में ही रहते थे।Haryana
जानिए कैसे हुआ हादसा: बता दे कि रात को फैक्ट्री में ऊपर एक पाइप आग की लपटों के साथ तसलीम और सुमित के ऊपर आ गिरा। इसके नीचे दोनों दब गए और आग ने दोनों को लील लिया। आग की उठ रही लपटों काफी श्रमिक झुलस गए।