HARYANA: धारूहेड़ा औद्योगिक कस्बे में की उपतहसील में सुविधाओं की मांगो को लेकर 5 जनवरी को होने वाली महापंचायत स्थगित कर दी गई है।
सरगण के पूर्व सरपंच सुमन यादव ने बताया कि 8 दिसंबर को धारूहेड़ा में बैठक आयोजित करके उपतहसील सफाई व्यवस्था, कंप्यूटर आप्रेटर लगाने, प्रिंटर की व्यवस्था करने की मांगों को बैठक आयोजित चेतावनी दी गई थी।
इसी को लेकर 5 जनवरी को महापंचायत आयोजित की जानी थी। लेकिन 25 दिसंबर को रेवाड़ी में सुसासन दिवस पर आए आपता प्रबंधन एवं राजस्थ्य मंत्री विपुल गोयल को ज्ञापन भी सोंपा गया था। मंत्री ने ये सभी सुविधाओं उपलब्ध करवाने का आश्वसन दिया था।
वही उपतहसील में सफाई व्यवस्था, कंप्यूटर ओप्रटर व प्रिंटर की व्यवस्था भी हो गई है। इसी के चलते 5 जनवरी को होने वाली महापंचायत स्थगित कर दी गई है।
ज्ञापन देने के बाद गांव के लोगों से बात चीत हुई थी। सभी की सहमति से यह निर्णय लिया गया है। महापंचायत का मकसद प्रशासन पर सुविधाओं के लिए दबाब बनाना था। कुछ सुविधाएं उपलब्ध् हो गई तथा कुछ का मंत्री से आश्वसन मिलने पर यह निर्णय लिया गया है।
महांपचायत आयोजक, पूर्व सरपंच सुमन यादव