दो माह से मामला दर्ज करवाने के लिए कार रहे चक्कर, कोई सुनवाई नहीं
Haryana : अपराधियोंं पर कार्रवाई करने को लेकर प्रशासन कितना सर्तक है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दो माह से पहले हुई वारदात पर कार्रवाई के लिए पीडित पुलिस थाने के चक्कर काट रहे है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।
कस्बे में बदमाशों का कहर नही थम रहा हैंं बस स्टैड पर एक कार व दो बाइकों पर सवार होकर आए आधा दर्जन युवकों दो भाईयों का अपहरण का प्रयास किया तथा बाद में दोंनों के साथ मारपीट की।
पीडितों का आरोप है पिछले एक माह से कार्रवाई करने के लिए सेेक्टर छह थाने के चक्कर काट रहे है लेकिन कोई सुनवाई नही जा रही है। परेशान होकर पीडित ने आईजी रेवाड़ी को शिकायत दी। आइजी ने मामले की जांच रेवाड़ी डीसपी को सोंप दी है।
बता दे कि बास रोड के सैयद कालोनी के रहने वाले सोहनलाल ने बताया कि वह तथा उसका भाई राधेश्याम 24 अक्टूबर 2024 शनि मंदिर के पास एक मिष्ठान भंडार पर आए थे। जैसे ही दोनो भाई निकलते को एक कार व दो बाइको पर सवार होकर आए आधा दर्जन युवको ने उउनका अपहरण करके कार में डालने का प्रयास किया, लेकिन शोर मचाने वे अपहरण हीं कर सके।
उसके बाद दोनो भाईयों पर लाठी व डंडो से हमला कर दिया। जिससे दोनो घायल होकर वही गिर गई। उसके बाद दोनो को मीरपुर सीएमसी में भर्ती करवाया गया। उसके भाई राधेश्याम कान का पर्दा पट गया है।
मेडिकल रिपोर्ट पुलिस को देने के बाजवूद अपहरण करने वाले व मारपीट करने वालों पर कोई कार्रवाई नही की जा रही है। मारपीट करने वाले बदमाश पृवति के है जिन पर पहले भी कई मामले दर्ज है।
19 दिसंबर को दी शिकायत: पीडितों ने कार्रवाई की मांग को लेकर 19 दिसंबर को आईजी को शिकायत दी थी। इसी को लेकर पीडितों को आईजी कार्यालय खरखडा में आज बुलाया गया। आईजी ओफिस से कहा गया है मामले की जांच अब रेवाड़ी डीएसपी करेंंगें।