मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: गृहमंत्री अनिल विज के आदेश हुए हवाई, तीन दिन बाद भी नही हुए 372 जांच अधिकारी निलंबित

On: October 27, 2023 7:26 AM
Follow Us:

हरियणा: ह​रियाणा में डीजीपी की मनमर्जी के चलते गृह मंत्री के आदेश हवाई बने हुए है।जांच अधिकारियों (आईओ) के निलंबन का आदेश देने के तीन दिन बाद भी पुलिस विभाग द्वारा कोई कार्रवाई की गई।दिल्ली मेें ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान के बाद अब इन वाहनों पर रोक ?

उन्होंने डीजीपी, एडीजीपी, आईजी समेत सभी पुलिस आयुक्तों व एसपी को वायरलेस पर लिया और सख्त निर्देश दिया। आदेश की पालना नही करने को लेकर गृहमंत्री अनिल विज गुस्से मे हैं। गृह मंत्री के आदेश को लेकर पुलिस प्रशासन से जबाब मांगा है अभी तक निलबंन क्यों नही किए गए।

यह भी पढ़ें  Metro Update: फरीदाबाद से गुरुग्राम का सफर होगा अब बिल्कुल आसान, जल्द शुरू होगी ये मेट्रो लाइन
एक साल से से कहां सोऐ थे से कर्मी

इसे हमें सुधारना है ताकि लोगों को न्याय मिलें। विज ने कहा कि एक डीएसपी दहेज के एक मामले में पांच साल से उचित कार्रवाई नहीं कर रहा है। उसे भी निलंबित किया गया है।खुशखबरी: इस स्पेशल एक्सप्रेस का ठकराव होगा अब रेवाडी में, जानिए समय सारिणी

विज ने निर्देश दिया कि इन 372 जांच अधिकारियों के अलावा जिन भी अन्य केसों में एक साल से लंबित किसी जांच अधिकारी की संलिप्तता है, उस जांच अधिकारी को भी निलंबन सूची में डालें। इतने मामलों का लंबित होना पुलिस विभाग की तस्वीर को दर्शाता हैा

ANIL VIJ372 जांच अधिकारियों को निलंबित करने की इतनी बड़ी कार्रवाई पहली बार देश में हुई है। मेरी जनता के प्रति जवाबदेही है। मेरे पास गृह विभाग है और लोगों को न्याय मिले, यह मेरा दायित्व भी है। –                   अनिल विज, गृह मंत्री, हरियाणा।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now