DELHIHARYANA

दिल्ली मेें ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान के बाद अब इन वाहनों पर रोक ?

दिल्ली: एनसीआर में ग्रेप 2 लागू होने से कई नियमो बदलाव किया गया। वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने एक नवंबर से बीएस-3 और बीएस-4 डीजल बसों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक लगा दी है। यह नियम निजी बसों पर भी लागू होगा। इसी के चलते हरियाणा रोउवेज बडा झटका लग गया है।खुशखबरी: इस स्पेशल एक्सप्रेस का ठकराव होगा अब रेवाडी में, जानिए समय सारिणी

बीएस 6 बसो का होगा प्रवेश

अब दिल्ली में सीएनजी, इलेक्ट्रिक और डीजल की बीएस 6 बसें ही संचालित होंगी। वर्तमान में रेवाड़ी से दिल्ली के लिए 45 बसें चलती हैं लेकिन अब 1 नवंबर से 28 बीएस-6 बसें ही दिल्ली जाएंगी। बसों की कमी के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

CRIME 1
Haryana Crime: धारूहेड़ा के युवक का रेवाड़ी में किडनेप का प्रयास, जानिए कैसे बचाई जान

रोडवेज का होगा बडा नुकसान

बता दे कि रोजाना बडी संख्या में बसे दिलली जाती है। हरियणा रोडवेज के पास अधिकाश बसे बीएस 3 व चार क की। ऐेस में इन बसो की अब एंटी बंद कर दी गई। बसो की दिल्ली एंट्री बदं होने पर रोडवेज को राजस्व का भी नुकसान होगा।

jam

Delhi Weather
Weather Alert: अभी नहीं थमा है बारिश का दौर, जानिए अगले 48 घंटे में कहां कहां होगी बारिश ?

दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने की आशंका देखते हुए ग्रैप के दूसरे चरण की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं। इसी के चलते दिल्ली में अब केवल बीएस 6 की बसों का एंट्री दी जाएगी। दिल्ली में हरियाण रोडवेज ही नहीं किसी वाहन की एंट्री नहीं होगी जो बीएस 3 व 4 के मॉडल है।खुशखबरी: इस राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या पर अब नही लगेगा टॉल टैक्स, सीएम ने की घोषणा

Delhi में ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान?
अब बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने यह कदम उठाया है। सरकार का मकसद है कि चौराहे पर रेड लाइट होने पर 60 से 90 सेकेंड तक गाड़ियां रुकती है, उस दौरान अगर गाड़ियों का पॉवर ऑफ कर दिया जाए तो निश्चित तौर पर प्रदूषण स्तर में कमी आएगी और ईंधन की बचत भी होगी।

मंत्री गोपाल राय ने बताया दिल्ली में प्रदूषण के 13 हॉटस्पॉट हैं। आज, शादीपुर, मंदिर मार्ग, पटपड़गंज, सोनिया विहार और मोती बाग सहित आठ अन्य सेंटर पर स्थानीय कारणों से AQI स्तर 300 से ऊपर दर्ज किया गया। बताया गया है कि प्रदूषण के स्थानीय स्रोतों की पहचान और निरीक्षण के लिए यहां विशेष टीमें तैनात की जाएंगी।Haryana News : हरियाणा सरकार ने दी एक ओर रेलवे प्रोजेक्ट को मंजूरी, जानिए कहां तक होगी कनेक्टिविटी

Date Sheet: कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने जारी की मई-जून की परीक्षाओं की डेटशीट, यहां से करें डाउनलोड
Date Sheet: कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने जारी की मई-जून की परीक्षाओं की Date Sheet, यहां से करें डाउनलोड

कैसे लागू होगा अभियान?

अभियान को सफल बनाने के लिए दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में सिविल डिफेंस वोलेंटियर्स की तैनाती की जाएगी। वे लोगों को जागरूक करेंगे कि कैसे अपने वाहनों को बंद कर वायु प्रदूषण को कम कर सकते हैं। इन स्वयंसेवकों को दिल्ली के महत्वपूर्ण चौराहों पर तैनात किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button