Haryana Holidays: हरियाली तीज को लेकर शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, अब स्कूलों में इस दिन रहेगी छुट्टी

TEEJ 1

Haryana Holidays: हरियाणा में हरियाली तीज का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस अवसर पर हरियाणा में 7 अगस्त को हरियाली तीज पर मनाई जाएगी। इसी के चलते 7 अगस्त को ही सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी रहेगी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को आदेश जारी कर दिया है।

 

बता दे शैक्षणिक कैलेंडर में 6 सितंबर को हरियाली तीज का अवकाश निश्चित था। ऐसे में स्कूलो में भ्रम बना हुआ था कि छु्टी किस दिन होगी। निदेशालय ने इसमें बदलाव किया है तथा लेटर जारी किया है हरियाली तीज 7 अगस्त को मनाई जाएगी। Haryana Holidays

इसी के चलते सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूलों में सात अगस्त को ही अवकाश घोषित किया है। जबकि छह अगस्त को पहले की तरह स्कूल खुले रहेंगे।

Haryana Holidays tej
भेजे जा चुके है लेटर छुट्टी को लेकर

साथ ही डीईओ और डीईईओ के अनुसार छुट्टी कराने के निर्देश दिए है। इससे पहले शैक्षणिक कैलेंडर में 6 सितंबर को हरियाली तीज का अवकाश निश्चित था। लेकिन, निदेशालय ने इसमें बदलाव किया है। इसी के चलते सभी को लेटर भी जारी किया गया है। Haryana Holidays

 

छुट्टी के आदेश जारी | Haryana Holidays

हरियाली तीज को लेकर सात अगस्त को छुट्टी करने के लिए आदेश दिए गए हैं। हालांकि, पहले विभाग की ओर से छह सितंबर को अवकाश तय किया गया था।

लेकिन अब बदलाव करते हुए 6 सितंबर को नियमित कक्षाएं लगाने और 7 अगस्त को छुट्टी करने के आदेश दिए गए हैं। सभी बीईओ और स्कूल प्रभारियों को छुट्टी करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि, विद्यालय आने वाले छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हों।