Haryana: रोहतक में कोचिंग ले रही हिसार की छात्रा, गांव के ही प्रेमी युवक के संग फरार

FARAR

हरियाणा: मां बाप ने बेटी को शहर में इसलिए कोचिंग के लिए भेजा था कि वह अच्छी नौकरी हासिल कर सके। रोहतक में किराए पर रहने वाली हिसार की युवती गांव के ही युवक के साथ भाग गई। Haryana: सैनिक स्कूल रेवाडी ने निकाली बंफर भर्ती, जानिए कैसे करें अप्लाई

जानिए कैसे लगा पता: परिजनो ने बताया कि जब हिसार से उसका पिता खर्च के पैसे देने के लिए उसके पीजी रोहतक में पहुंचा तो पता चला कि वह तो यहां से फरार हो चकी है। युवती 18 वर्ष की उम्र पार करते ही अपने दस्तावेज लेकर लड़के के साथ भाग गई।हरियाणा में 9-10 सितंबर को होने वाली PGT भर्ती परीक्षा हो सकती है कैंसिल, सामने आई ये बड़ी वजह

गांव के युवक संग भागी युवती
पुलिस को दी ​शिकायत मेंं लडकी पिता ने बताा कि उसकी बेटी की उम्र करीब 18 वर्ष 1 माह है। इसका पता लगने के बाद उन्होंने अपने स्तर पर युवती को तलाश करने का प्रयास किया, लेकिन कहीं पर कोई सुराग नहीं लगा। वह गांव के ही एक युवक के भाग कर गई है।