Haryana: हरियाणा में 25 मई को लोकसभा के चुनाव है। Haryana में गर्मी में चुनावी माहौल ओर भी गरमा गया है। इस बार टिकट कटने हरियाणा में कई जगह राजनीति ज्यादा गरम गई है। इस होट सीट को बचाने के लिए 22 मई को Rahul Gandhi और 23 को PM Modi भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा की गर्माहट लाने पहुंच रहे है।
पार्टी कार्यकर्ताओं को अब तीन दिन में मना पाएंगे या फिर भितरघात होगा। आशंका है इस बार इस सीट पर भीतरी घाात के ज्यादा चांस है।
जानिए कहा होगी रैली: PM Modi दूसरी बार महेंद्रगढ़ से सटे पाली गांव में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। 2019 में राहुल गांधी की जगह सोनिया गांधी को चुनावी रैली में आना था, लेकिन किसी कारणवश नहीं आ सकी थीं, उनकी जगह राहुल गांधी पहुंचे थे। हालांकि इस बार राहुल गांधी चरखी दादरी में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
अगर इस समय किसी पार्टी का कार्यकर्ता दूसरे के कार्यक्रम में दिख जाए तो कयास लगने भी शुरू हो जाते हैं।
विधानसभाओं में वोटिंग प्रतिशत के बाद ही पता चल सकेगा, कितन उट करवत लेता है। बता दे कि फिलहाल Voter अभी शांत हैं और मुकाबला में टक्कर की संभावना है। जबकि दोनों ही दलों को भितरघात का डर भी सता रहा है।
सलामी मारने के लिए पहुंचने लगे नेता: इससे यह तो साफ है कि राजनीति में कुछ भी घटित हो सकता है। PM modi आने की सूचना से अभी से नेता Narnaul में हाजिरी लगाने लगे।
Haryana के गोहाना दो रैलियां कर चुके PM Modi) प्रचार समाप्ति से कुछ घंटे पहले फिर से Haryana आएंगे। सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झज्जर, हिसार व करनाल (Karnal News) तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) सिरसा में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
उत्तराखंड के वरिष्ठ नेता सतपाल महाराज सोनीपत व भिवानी में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) 22 मई को karnal के घरौंडा, कैथल के कलायत तथा Bhiwani में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari) 22 मई को रोहतक लोकसभा के अंतर्गत आते Kosli में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
23 मई की शाम छह बजे थम जाएगा चुनाव प्रचार
Haryana में 25 मई को Voting से पहले 23 मई की शाम छह बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन PM Modi फिर से Haryana आ रहे हैं।