मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana : रेवाड़ी वालों के लिए खुशखबरी, अब मालपुरा में बनेगा फुट ओवरब्रिज

On: April 15, 2025 5:21 PM
Follow Us:
Haryana : रेवाड़ी वालों के लिए खुशखबरी, अब मालपुरा में बनेगा फुट ओवरब्रिज

Haryana: हरियाणा जिला रेवाड़ी के कस्बा धारूहेड़ा वासियो के लिए बडी खुशी की खबर है। करीब तीन साल से फुट ओवरब्रिज की  बाट जोह रहे लोगों के राहत मिलने वाली है। हाईवे पर 48 मालपुरा के पास बनने वाले फुट ओवरब्रिज को हरी झंडी मिल चुकी हैं। जिस एजेसी का यहां का कार्य दिया है उसकी ओर से साईट का निरीक्षण किया जा चुका है। हाईवे पर 12 करोड में 9 फुट ओवरब्रिज बनाए जाने है।

 

जनवरी 2022  हुई थी घोषणा: बता दे कि करीब ढाई साल पहले जनवरी 2022 में तत्कालीन डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला मालपुरा में (FOB in NH 48) एक कार्यक्रम में आए थे। उस समय ग्रामीणो की ओर से यहां पर  फुट ओवरब्रिज की घोषण की थी। लेकिन उसके बाद से यह घोषण अधर में लटकी हुई थी। बता दे कि  मालपुरा के आसपास  दोनों ओर कंपनियां हैं। कालोनियों से बाइक व पैदल आने वाले श्रमिक  पैदल हाइवे पार करने को मजबूर हैं।

यह भी पढ़ें  Delhi Mumbai Expressway: सिर्फ 10 घंटे में पहुंचे दिल्ली से बड़ोदरा, जंगल के बीच से गुजरेगी सुरंग

बता दे कि दिल्ली जयपुर हाईवे पर मालपुरा के पास कट बंद होने से हजारो श्रमिक जान हथेली पर लेकर हाईवे पार कर रहे है। कोई डिवाईडर कूद रहा है तो लंबी दूरी करके कापडीवास ओवरब्रिज के पास से हाईवे पार करने को मजूबर हैं।  ऐसे में यहां पर फुट ओवरब्रिज होना बहुत जरूरी है। पहले तो हीरो कट के पास हाईवे से क्रोसिग थी, लेकिन पिछले 2023 दिसंबर माह में इस कट को बदं करने यह समस्या ओर गंभीर हो गई है।

यह भी पढ़ें  Haryana News: पहली पिलाई दोस्त को शराब, फिर चाकूओं से गोद कर दी हत्या

 

 

SRP USHA MALPURAगांव के बच्चों और बुजुर्गो को हाइवे के आर- पार जाते समय और ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ती है। इसको बनाने के लिए कई बार पंचायत की ओर एनएचआई टीम को पत्र लिखा गया है। अब उम्मीद जगी है।
उषा देवी, सरपंच मालपुरा
………..

parkash tiwari nh
Oplus_131072

मालपुरा के फुट ओवरब्रिज का टेंडर प्रकिया पूरी हो चुकी है। एजेंसी साइट लोकेशन चेक कर चुकी है। जल्द ही इसका कार्य शुरू कर करवाया दिया जाएगा। दोबारा टैंडर होने से ज्यादा समय लग गया।
प्रकाश तिवाडी, डिप्टी मेंनेजर, एनएचएआई 48
धारूहेडा: हाईवे पर लोकशन जहां पर बनया जाएगा ओवर​ब्रिज

यह भी पढ़ें  Dharuhera News : नपा ने उतारे होर्डिंग व बेनर, पोस्टर लगाने वालो को दी चेतावनी

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now