हरियाणा: जांच को लेकर लापरवाही बरतने को लेकर भले ही गृह मंत्री अनिल विज ने 372 जांच अधिकारियों निलंबित करने के आदेश दे दिए हो, लेकिन तीन दिन बीतने के बावजूद अभी तक भी पुलिस कर्मी को निलंबित नही किया गया है।REWARI: मेलों के आयोजन से बढता है भाईचारा: बाबा बालकदास
बीते दिनों जनहित में कड़ा रुख अपनाते हुए 372 जांच अधिकारियों निलंबित करने के आदेश दिए थे। इसको लेकर विज ने डीजीपी को एक पत्र लिखकर बताया थी कि इस संदर्भ में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को 11 मई, 2023 को पत्र लिखकर सूचना भी मांगी गई थी। सुनवाई नहीं होने के चलते तुरंत प्रभाव ने इनको निलंबित करने के लिए पत्र जारी किया गया थाा
Rewari: गोदाम का चोकीदार ही निकला चोर, CCTV फुटेज में हुआ खुलासा ?
जानिए किन जिलो के कितने कर्मी: गुरुग्राम में 60, फरीदाबाद 32, पंचकूला 10, अम्बाला 30, यमुनानगर 57, करनाल 31, पानीपत 3, हिसार 14, सिरसा 66, जींद 24, रेवाड़ी 5, रोहतक 31 और सोनीपत में 9 आईओ को निंलबित के आदेश दिए है।
तीन दिन बाद कोई कार्रवाई नही: एक बार गब्बर व डीजीपी शत्रुजीत आमने सामने आ गए है। आदेश के बावजूद अभी तक एक भी आईओ को निलंबित नही किया गया है।
















