Haryana: पहली बार ये मतदाता घर से करेंगे मतदान, जानिए क्यों ?

Election

Haryana : हरियाण में पहली बार घर बैठे मतदान करने की प्रकिया रंग लाई है। निर्वाचन चुनाव आयोग (Election news)  ने 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं व 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान करने की सुविधा दी है। इस बार रेवाडी में 1056 ने घर से मतदान करने का फैसल लिया है। जबकि पूरे हरियाण में यह संख्या 40 हजार से भी ज्यादा है।

घर-घर जाकर बांटेंगे वोटर स्लिप

जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने बताया कि बीएलओ वोटर इन्फोर्मेशन स्लिम को बांटेंगे का कार्य करेंगे जो मतदाता इस दौरान उपलब्ध नहीं होंगे उनकी मार्किंग करके रिकोर्ड अपडेट किया जाएगा।

विभाग की रहेगी पैनी नजर: चुनाव विभाग के अनुसार जिला प्रशासन  (DC rewari) की संदिग्ध और फर्जी वोटर पर पैनी नजर रहेगी । मतदान के दिन कोई अनाधिकृत व्यक्ति मताधिकार का प्रयोग न करने पाए। ऐसे वोटर पर जिला निर्वाचन विभाग की विशेष नजर रहेगी। Haryana

उन्होंने बताया कि विधानसभा बावल व कोसली में 453-453 तथा विधानसभा रेवाड़ी में 150, 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं व 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान करने का विकल्प चुना है।

 

इन दोनों कैटेगरी के मतदाताओं को फॉर्म 12 डी भरना था। जिले में इन दोनों श्रेणियों के 1056 मतदाताओं ने घर से मतदान का विकल्प चुना है और ऐसे मतदाताओं के घर पर पोलिंग टीम पुलिस सुरक्षा के साथ मतदान करवाने के लिए जाएगी।