Haryana: हरियाणा सरकार इंटर कास्ट में शादी को खूब बढावा दे रही है। लेकिन कुछ परिवारो को ये सब सहन नहीं है। हरियाणा के कैथल में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। जहां किशोर भाई बहन के अंतरजातीय प्रेम विवाह से नाराज था। इसी के चलते भाई ने बहन की गोली मारकर हत्या कर दी
चौकाने वाला मामला आया सामने: प्रेम विवाह करने वाली बड़ी बहन कोमल की जान लेने (Murder in Haryana) से पहले आरोपित किशोर ने उसके हाथ से बनी एक कप चाय पी। खाली कप रखते ही पिस्तौल का ट्रिगर दबा दिया। गोली कोमल की गर्दन के आर-पार हो गई। वह एक अन्य व्यक्ति के साथ बाइक पर आया और उसे वहीं छोड़ ई-रिक्शा से सिटी थाने पहुंच समर्पण कर दिया।
वीडियों भी हुआ वायरल: भाई ने अपनी बहन के साथ बैठकर चाय पी और काफी देर तक दुख-सुख की बातें की वह कोमल की सास और ननद पीजीआइ चंडीगढ़ में उपचाराधीन हैं, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
बच गया जीजा: बहन के पति अनिल को भी मारने की मंशा से पहुंचा था, लेकिन अनिल उसके पहुंचने से पहले ही घर के ऊपर बने कमरे में चला गया था।गांव क्योड़क निवासी कोमल से प्रेम विवाह करने वाला अनिल वारदात के दौरान घर पर ही मौजूद था।
कोमल के भाई के घर आने से कुछ मिनट पहले वह ऊपर चौबारे में चला गया था। करीब सयम पवरा तक आरोपित अपनी बहन के पास बैठा रहा। इस दौरान उसने चाय भी पी।
वह अनिल के घर आने का इंतजार कर रहा था। गोली चलने की आवाज सुनने के बाद अनिल नीचे आया। तब तक आरोपित वहां से फरार हो गया था।
गोली मारकर किया आत्म समपर्ण
मृतक कोमल की दादी सास ने बताया कि से गोली चलने की आवाज सुनाई दी तो वह अपने कमरे से बाहर आई। बाहर देखा तो कोमल लहू-लुहान पड़ी थी। उससे कुछ दूर कांता और अंजलि भी घायल थी। मैंने तुरंत शोर मचाया। जब तक पड़ोसी मौके पर आते तब तक वह भाग गया था।