मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana Electricity Bill: हरियाणा में तीन गुना तक बढ़े बिजली के बिल, सैनी सरकार ने किया बड़ा दावा

On: July 1, 2025 7:59 AM
Follow Us:
Haryana Electricity bills increased three times in Haryana, Saini government made a big claim-143246

Haryana Electricity Bill: हरियाणा में बिल बढ़ने के हंगामे के बीच प्रदेश सरकार ने भी माना है कि राज्य में बिजली बिल बढ़े है। खबरों की मानें, तो सैनी सरकार का दावा है कि करीब तीन गुना बिजली के दाम में वृद्धि हुई है। हालांकि, हरियाणा में स्लैब में बदलाव, फिक्स्ड चार्ज और बिजली दर के मूल्य में इजाफा होने से हरियाणा में 9 फीसदी से 30 फीसदी तक बिजली के बिल महंगे हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में न्यूनतम मासिक शुल्क (Minimum Monthly Fee) खत्म कर पहली बार फिक्स्ड चार्ज लगाया गया है। जिसके  कारण बिजली दर ने सबसे ज्यादा रफ्तार पकड़ी है। सबसे अधिक मार पांच किलोवाट से ऊपर वाले बिजली उपभोक्ताओं पर पड़ी है। पहले 50 यूनिट औक उससे ज्यादा खपत करने पर 2.50 रुपये से लेकर 6.30 रुपये प्रति यूनिट अलग-अलग स्लैब के हिसाह से बिल लिया जाता था। मगर इस संशोधन के बाद अब उपभोक्ताओं से 6.50 से 7.50 तक बिजली के बिल लिए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें  Haryana: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 'मनोहर' तोहफा, बढेगी इतनी सैलरी

वहीं घरेलू श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं का स्लैब लोड के मुताबिक बदला गया है। पहले के स्लैब को 151-250 को बदलकर 151 से 300 यूनिट तक कर दिया गया है। वहीं, दूसरे स्लैब 251 से 500 यूनिट को बदलकर अब 301 से 500 यूनिट का स्लैब कर दिया गया है। 501 से 800 वाले स्लैब में बदलकर अब 500 यूनिट के ऊपर का स्लैब माना गया है। इससे बिजली के बिल में 9 से 30 फीसदी तक हुई वृद्धि छोटे उपभोक्ताओं से न्यूनतम मासिक शुल्क हटाया गया है।

यह भी पढ़ें  Rewari: सूने मकान मे सेंघ, लाखों के जेवरात, नकदी व बाइक चोरी

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now