
Haryana Crime: भिवाड़ी कापडीवास मार्ग पर द्वारकाधीस सोसायटी के पास तीन युवकों ने एक बुजुर्ग महिला को सम्मोहित करके लाखों रूपए के जेवर, 500 रूपए नकदी व उसके मकान की चाबी लेकर फरार हो गए। जब उसकी बेटे की बहु वहां पहुंची तो इस वारदात का पता चला।
थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में द्वारकाधीस की रहने वाली रिम्पी ने बताया कि वह अपनी सास सीता देवी के साथ भिवाड़ी किसी काम से आई थी। दोनो पैदल अपने मकान की ओर आ रहे थी कि उसकी सास दूसरे रास्ते से आ रही थी।
उसकी सास ने बताया कि उसे तीन युवक मिले तथा हनुमान मंदिर का रास्ता पूछा। उसके बाद उसके साथ कहा हुआ उसे नही पता। रिम्मी ने बताया कि आरोपित युवक उसकी सास से गले से सोने की चैन, कानों की बाली, 500 रूपए नकदी व उसके मकान की चाबी ले गए।
उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि आस पास के
खंगाले जा रहे हैं अभी तक कोई सुराग नही लगा है। Haryana Crime