मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana CET: हरियाणा में CET का इंतजार कर रहे युवाओं की बल्ले-बल्ले, इस दिन खुलेगा रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल

On: March 31, 2025 4:05 AM
Follow Us:

Haryana CET: हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) को लेकर सरकार ने तैयारियों को तेज कर कर दिया है। परीक्षा को लेकर सभी डीसी को कंट्रोलिंग ऑफिसर बनाया जाएगा। इस संबंध में सीएम नायब सिंह सैनी ने सभी डीसी के साथ मीटिंग भी की है।

इस बैठक में परीक्षा को लेकर सभी तरह की तैयारी पूरी करने को कहा गया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से राज्य में 2300 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, इनकी संख्या और भी बढ़ सकती है।

परीक्षा केंद्रों की फाइनल रिपोर्ट भी जल्द ली जाएगी। इसके लिए सभी डीसी को फाइनल मुआयना करने को कहा जाएगा, ताकि किसी सेंटर को हटाना या जोड़ना है तो वे ऐसा कर अपनी रिपोर्ट मुख्य सचिव कार्यालय को भेज दें।  Haryana CET

यह भी पढ़ें  Japanese City Noida: नोएडा में जापानी सिटी के लिए भूमि अधिग्रहण शुरू, किसानों को होगा फायदा

चंडीगढ़ में भी बनेंगे सेंटर

आयोग के चेयरमैन एडवोकेट हिम्मत सिंह ने पिछले दिनों में आयोग के कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ सीईटी को लेकर मीटिंग की हैं। जो सेंटर प्रदेश में फाइनल किए जाएंगे, उन सेंटरों की आयोग ने वेरिफिकेशन कर ली है।Haryana CET

चंडीगढ़ से टीम सभी जिलों में पहुंची थी, जिसके बाद सेंटर निर्धारित किए गए थे। अब डिस्ट्रिक्ट लेवल पर भी इन सेंटरों की जांच की जाएगी। इसके साथ ही, सीआईडी से वेरिफिकेशन कराई जाएगी।

अगर किसी सेंटर को लेकर संशय होगा तो ऐसे सेंटर को पहले ही हटा दिया जाएगा। सरकार योजना बना रही है कि सीईटी के लिए न सिर्फ हरियाणा बल्कि चंडीगढ़ में भी सेंटर बनाए जाएं।

प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी परीक्षा

यह भी पढ़ें  Four-Lane Highway: हरियाणा से राजस्थान का सफर होगा आसान, ये हाईवे होगा फोरलेन

चंडीगढ़ में 40 हजार परीक्षार्थी एक दिन में परीक्षा दे पाएंगें। सेंटरों की क्षमता के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है। हालांकि, पूरे राज्य में एक दिन के 2 सत्रों में 7 से 8 लाख परीक्षार्थी परीक्षा दे सकेंगे।

प्रदेश के इतिहास में यह सबसे बड़ी परीक्षा हो सकती है। परीक्षा में 16 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हो सकते हैं। इसी को देखते हुए सेंटरों की तैयारी चल रही है, ताकि एक दिन में सुबह- शाम के सत्र में 8 लाख परीक्षार्थी परीक्षा दें सके।Haryana CET

Portal  खोलने की तैयारी में आयोग

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग भी पोर्टल खोलने की तैयारी में लगा हुआ है। संभावना यही है कि इसे नवरात्रों में ओपन कर दिया जाएगा। कल से नवरात्रों की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में कभी भी पोर्टल खोला जा सकता है।Haryana CET

यह भी पढ़ें  ATM Card बदलकर श्रमिक को लगाई 36000 Rs की चपत

सूत्रों के अनुसार, पोर्टल को 15 दिन के लिए खोला जा सकता है। इस दौरान उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। पोर्टल को लेकर आयोग की तरफ से ट्रायल किया जा रहा है।

अभी तक फाइनल नहीं हुई एजेंसी

परीक्षा किस एजेंसी से कराई जाएगी, अभी तक यह भी तय नहीं हो पाया है। परीक्षा को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली की 3 एजेंसियों से संपर्क भी साधा है, मगर किसी एजेंसी को फाइनल नहीं कर सका हैं।

सरकार की तरफ से पहले यह तर्क दिया जा चुका है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग चाहे तो खुद भी परीक्षा करा सकता है या किसी और एजेंसी को परीक्षा की जिम्मेदारी दे सकता है।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now