Haryana BPL Family: हरियाणा में BPL परिवारों के राहत के लिए राहत की खबर सामने आई है। सैनी सरकार सरकारी स्कूलों में कोचिंग सेंटर खोलेगी। जिसका फायदा प्रदेश के बच्चों को मिल सकेगा। इसकी जानकारी शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने दी है।
जानकारी के मुताबिक, शिक्षा मंत्री कहा की एडमिशन के बाद जनसंख्या के आधार पर प्रदेश के बच्चों के लिए सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं, जिसमें गरीब बच्चों के लिए निजी कोचिंग सेंटर के आधार पर सरकारी स्कूलों में ही अच्छे शिक्षक को हायर कर कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे। उन्होंने कहा की नई पहल और सुपर 100 से बच्चों को रोजगार मिल रहा है। जिससे हौसले बुलंद और अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं।
मंत्री ने आगे कगा कि हरियाणा का सरकारी स्कूल रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर हो चुका है। ऐसे में लोगों को केवल सरकारी और निजी स्कूलों के भ्रम को मिटाने की जरूरत है.
2025 तक नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने बताया कि अभी 301 गोल निर्धारित किए गए हैं। जिन पर 200 लक्ष्यों पर काम हो चुका है। बाकी 101 गोल पर अलग-अलग विभाग से बातचीत कर उनके साथ बैठक कर काम किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि 2025 के समापन तक नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू कर दिया जाएगा।

















