Best24news, Haryana हरियाणा में 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। बोर्ड ने छात्रों की मांगों को ध्यान में रखते हए डेटशीट में दोबारा से बदलाव किया है। यह बदलाव जेईई मेन्स की परीक्षा से बोर्ड की परीक्षाओं के क्लैश के चलते करना पड़ा है।
Gurugram Black Holi: यहां रंग बिरंगे गुलाल से नहीं, नारे बाजी के साथ मनाई काली होली, जानिए क्यों
पहले 14 मार्च को जारी की थी नई डेट शीट
ऐसा पहली बार नहीं है जब डेटशीट में बदलाव किया हो। इससे पहले भी बोर्ड ने डेटशीट में बदलाव किया था। छात्रों ने जब अपनी बात दैनिक जागरण के सामने रखी थी।
गुरुग्राम-दिल्ली एक्सप्रेसवे रहेगा बंद, डायवर्ट होंगे वाहन.. जानिए क्यों?
तो इस पर संज्ञान लेते हुए बोर्ड अध्यक्ष जगबीर सिंह ने 14 मार्च को नई डेटशीट जारी कर दी थी, लेकिन इसी दौरान जेईई मेन्स ने भी अपनी डेटशीट में बदलाव कर दिया था।
Gurugram Black Holi: यहां रंग बिरंगे गुलाल से नहीं, नारे बाजी के साथ मनाई काली होली, जानिए क्यों
लिहाजा दूसरी बार फिर से दोनों परीक्षाएं क्लैश कर रही थी। लिहाजा 17 मार्च को हरियाणा बोर्ड ने दूसरी बार डेटशीट को संशोधित किया है। पुन: संशोधित तिथि-पत्र बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट बीएसइएच डाट ओआरजी डाट इन पर उपलब्ध है।
आप भी पा सकते है 24 धंटे बिजली, हरियाणा में बस करना होगा ये काम
बोर्ड अध्यक्ष जगबीर सिंह, उपाध्यक्ष वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि सैकेंडरी एवं सीनियर सैकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की परीक्षाओं के लिए 02 मार्च को जारी किए गए तिथि-पत्र में जेईई मेन्स परीक्षा-2022 की परीक्षाओं के साथ क्लैश होने के कारण पुन: बदलाव किया गया है।