Haryana: एक बार फिर राजस्व कोर्ट लगाने को लेकर बार एसोसिएशन रेवाड़ी की हुई जीत हो गई है। तहसीलदार रेवाड़ी, उप-तहसील डहीना, उप-तहसील मनेठी, उप-तहसील धारूहेड़ा, उप-तहसील पाल्हावास की राजस्व कोर्ट पहले की रेवाड़ी में ही लगेगी।
क्यो लिया ये निणर्य: बता दे कि कुछ दिन पहले अदालतों का कामकाज रेवाड़ी जिला सचिवालय में बंद कर दिया गया था। अधिवक्ताओं ने इसका विरोध किया था। इतना ही विरोध जताते हुए कहा था ये निर्णय गल्त हैं Haryana
बहिष्कार किया था 28 को: बता दे कि इसके विरोध में रेवाड़ी जिला बार एसोसिएशन ने रेवेन्यू अदालत का 28 नवंबर को बहिष्कार किया था। बता दे कि पांच तहसील स्तर की अदालतें जिला सचिवालय के एक कमरा में लगाई जा रही थी। इनके लगने का दिन तय किया गया था।Haryana
कुछ दिन पहले इन अदालतों को उनकी अपनी अपनी तहसील परिसर में ही लगाने के आदेश जिला प्रशासन की ओर से दिए गए। जबकि एक बार ये अदालत लगाई भी जा चुकी थी।