Haryana: बावल IMT सेफ्टी गोदाम में लगी भंयकर आग, लाखों रूप्ए का सामान जलकर राख

हरियाणा के बावल सेफ्टी गोदाम में लगी भंयकर आग, लाखों रूप्ए का सामान जलकर राख
हरियाणा के बावल सेफ्टी गोदाम में लगी भंयकर आग, लाखों रूप्ए का सामान जलकर राख

Haryana : गर्मी के चलते जिले में आगजनी की वारदातें नही थम रही है। औद्योगिक कस्बा बावल  IMT स्थित सेक्टर-3 में सोमवार को कंपनी के सेफ्टी गोदाम में भयंकर आग लग गई।

 

दमकल की 12 गाड़ियां ने करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग (Fire in Bawal) पर काबू पाया गया। आग ने कुछ देर में विकराल रूप धारण कर लिया। आग कैसे लगी यह अभी साफ नहीं पाया है।

बता दे बावल औद्योगिक कस्बे के सेक्टर-3 में इंडस्ट्रीयल सेफ्टी हाउस के नाम से गोदाम बना हुआ हैं। गोदाम में इस्तेमाल होने वाले दस्ताने, सेफ्टी हेलमेट और अन्य सामान रखा हुआ था। सुबह सुबह गोदाम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भंयकर रूप धारण कर लिया।fire in bawal 2

आग से मची अफरा तफरी: आग की उठती लपतो से आस पास की कंपनियों पर भी खतरा बन गया। आग की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बावल के साथ साथ रेवाड़ी व धारूहेडा से गाडिया बुलाई गई।