FIREGURUGRAMHARYANA

Haryana: स्क्रैप गोदाम में लगी भयंकर आग: काले धुएं के गुबार से राहगिर रहे परेशान ?

Haryana : गर्मी के चलते आगजनी की वारदातें नही थम रही है। झज्जर जिले के गुरुग्राम रोड पर शाम 6 बजे दादरी तोए गांव के पास स्क्रैप के  (Fire news) गोदाम में आग लग गई। आग के चलते काला धुआं कई किलोमीटर तक देखा गया।

मची अफरा तफरी : दमकल विभाग ने बताया कि यहां गोदाम टीन के शेड में बना हुआ था और आग की लपटें धुआं के साथ निकल रही थी। धुआ से राहगिरो को काफी परेशानी झेलनी पडी।

A total of 6064 posts are vacant in this department of Haryana
Haryana: हरियाणा के इस विभाग में कुल 6064 पद खाली, जल्द भरें जाएंगे सारे पद

fire

बिना परमिशन चल रहा गोदाम: प्रसान का कहना है ये स्क्रैप का गोदाम बिना परमिशन के चल रहा था। झज्जर दमकल की गाड़ी मौके पर रवाना हुई। यहां गोदाम टीन के शेड में बना हुआ था और आग की लपटें धुआं के साथ निकल रही थी। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

Women in Haryana will get 2100 rupees per month
Haryana: हरियाणा की महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2100 रुपये, यहां करना होगा आवेदन

 

फायर अधिकारी कमलदीप ने बताया कि आग काफी तेज थी। जिसके चलते नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट,रिलायंस मेट सिटी से दमकल की गाड़ी मांगनी पड़ी। कुल मिलाकर चार गाड़ियों ने रात 8 बजे तक गोदाम में लगी आग (Fire)  को काबू किया।

Bumper recruitment in Haryana Family Identity Card Department
HPPA Recruitment: हरियाणा परिवार पहचान पत्र विभाग में निकली बंपर भर्ती, जल्दी करें आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button