Haryana: मार्शल आर्ट शैली “स्पोर्ट्स तांगसूडो” की 15वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित

मार्शल आर्ट शैली "स्पोर्ट्स तांगसूडो" की 15वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित
मार्शल आर्ट शैली "स्पोर्ट्स तांगसूडो" की 15वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित
  • HIGH LIGHTS
  • – पैरा इवेंट में चैतन्य गिलानी और आशा ने अपने प्रदर्शन से किया सभी को चकित।
  • – भारतीय संस्कृति से जुड़ी एक अत्याधुनिक मार्शल आर्ट शैली।
  • – लगभग 200 खिलाड़ियों ने लिया बढ़-चढ़कर भाग
  • – विजेता खिलाड़ियों का आगामी 15वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन
  • – “स्पोर्ट्स तांगसूडो” खेल के संस्थापक ग्रैंड मास्टर मनोज जांगड़ा रहे मौजूद।

Haryana:  एस एम हिंदू सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोनीपत में नेशनल तांगसूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया से स्पोर्ट्स तांगसूडो संघ हरियाणा के तत्वाधान में 15वीं हरियाणा राज्य तांगसूडो प्रतियोगिता 2024-25 का सफलतापूर्वक आयोजन 19 दिसंबर को किया गया।

जिसमें विभिन्न टीमों के लगभग 200 खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन कर पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर राई विधायक श्रीमती कृष्णा गहलावत व पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर सोनीपत युवा विधायक श्री निखिल मदन को आमंत्रित किया गया था। उन्होंने सभी को अपनी तरफ से बधाई आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी।

 मार्शल आर्ट शैली "स्पोर्ट्स तांगसूडो" की 15वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित
मार्शल आर्ट शैली “स्पोर्ट्स तांगसूडो” की 15वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित

स्पोर्ट्स तांगसूडो संघ हरियाणा की महासचिव पूनम जांगड़ा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन में जेजे फायर सर्विसेज सोनीपत के अध्यक्ष संदीप जेटली का महत्वपूर्ण योगदान रहा और जिला सूचना एवं लोक संपर्क अधिकारी राकेश गौतम ने अपनी तरफ से सभी को बधाई दी।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों का चयन आगामी 15वीं राष्ट्रीय तांगसूडो प्रतियोगिता के लिए किया गया। जो की 31 जनवरी से 2 फरवरी 2025 तक सोनीपत में ही आयोजित की जाएगी।

 मार्शल आर्ट शैली "स्पोर्ट्स तांगसूडो" की 15वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित
मार्शल आर्ट शैली “स्पोर्ट्स तांगसूडो” की 15वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित

इस अवसर पर “स्पोर्ट्स तांगसूडो” खेल के संस्थापक ग्रैंड मास्टर मनोज जांगड़ा ने बताया कि यह खेल भारतीय संस्कृति से जुड़ी एक अत्याधुनिक मार्शल आर्ट शैली है, जिसमें भारतीय संस्कृति को ध्यान में रखते हुए विश्व की सबसे पुरानी भाषा संस्कृति को अपनाकर भारतीय इतिहास में एक बड़ा आयाम स्थापित किया है।

इसके मध्य नजर हमने नया काम करने का फैसला लिया और फिर हमने “स्पोर्ट्स तांगसूडो” को पेश किया इसके अलावा “स्पोर्ट्स तांगसूडो” को भारत सरकार के ट्रेडमार्क अधिनियम 1999 के तहत बौद्धिक संपदा भारत ट्रेडमार्क रजिस्ट्री द्वारा पंजीकृत किया गया है। “स्पोर्ट्स तांगसूडो” एक आधुनिक भारतीय मार्शल आर्ट हैं जो विभिन्न शैलियों के तत्वों को जोड़ती है।

 

 मार्शल आर्ट शैली "स्पोर्ट्स तांगसूडो" की 15वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित
मार्शल आर्ट शैली “स्पोर्ट्स तांगसूडो” की 15वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित

यह चरित्र निर्माण और सम्मान पर जोर देता है। और इसका प्रशिक्षण आत्मरक्षा के लिए बहुत प्रभावित है। इसके अलावा खिलाड़ियों एवं युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखना जरूरी है। और “स्पोर्ट्स तांगसूडो” खेल को भारतीय ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशिया व अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक व अन्य उच्च स्तर तक पहुंचना मुख्य उद्देश्य है।

जिससे खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके। उन्होंने बताया कि “स्पोर्ट्स तांगसूडो” खेल के लिए विश्व की एकमात्र संस्था ग्लोबल तांगसूडो फेडरेशन है जो कि इस खेल को विश्व स्तर पर बढ़ावा दे रही है और दिन प्रतिदिन बहुत से प्रशिक्षक और खिलाड़ी इस खेल की तरफ आकर्षित हो रहे हैं।

 मार्शल आर्ट शैली "स्पोर्ट्स तांगसूडो" की 15वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित
मार्शल आर्ट शैली “स्पोर्ट्स तांगसूडो” की 15वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में अंदर 10 वर्ष चिल्ड्रंस, सब जूनियर, जूनियर, सीनियर, मास्टर्स व पैरा इवेंट, पैटर्न, डेमो आदि में लड़के व लड़कियों ने अपने-अपने भार वर्ग में पदक प्राप्त किया। और आगामी 15वीं राष्ट्रीय तांगसूडो प्रतियोगिता के लिए अपना चयन सुनिश्चित किया।

इस अवसर पर डॉ रविंद्र सिंह (एचपीएस) व अध्यक्ष स्पोर्ट्स तांगसूडो संघ हरियाणा ने खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी। इसके अलावा प्रदीप पालीवाल डायरेक्टर स्पोर्ट्स एसआरएम यूनिवर्सिटी, नवीन गुलिया जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र, मेजर संजय श्योराण जिला एनसीसी ऑफिसर, डॉ अजय वत्स रिटायर्ड डीएसपी सीआईएसफ व अध्यक्ष दिल्ली तांगसूडो एसोसिएशन, डॉ अंजलि जैन त्यागी, एडवोकेट राजकुमार पांचाल, सत्यनारायण सीधर, एके फोटोग्राफी से अमित शर्मा आदि अतिथियों ने शिरकत की।

 

 मार्शल आर्ट शैली "स्पोर्ट्स तांगसूडो" की 15वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित
मार्शल आर्ट शैली “स्पोर्ट्स तांगसूडो” की 15वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित

इसके अलावा हिंदू संस्था के डॉक्टर ऋषि गर्ग व स्कूल की प्राचार्य  नताशा छाबड़ा ने खिलाड़ियों में दूर-दूर से आए कोचों, अभिभावकों व अतिथियों को शुभकामनाएं दी और भविष्य में भी स्कूल में ऐसे आयोजन करने का आश्वासन दिया। और कहा कि हमारा स्कूल सोनीपत का सबसे पुराना स्कूल जो की 1914 में बना था और आज 110 वर्ष पूरे होने पर स्कूल प्रांगण में विभिन्न कार्यक्रम व खेल आयोजन के लिए हमेशा दरवाजे खुले है।

इस अवसर पर तकनीकी समिति में कोच मनोज कुमार, वसीम अकरम मौला, मनोज देशवाल, सनी, आशु, पिंकी, प्रदीप कुमार, राजेश कुमार, सोनू, सावन आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।