Haryana: 11वीं की छात्रा ने प्रेमी संग फरीदाबाद थाने में खाया जहर, जानिए क्या था मामला

SUICIDE 1

Best24News, Haryana crime: हरियाणा के फरीदाबाद के सारन थाने में 11 वीं छात्रा व उसक प्रेमी ने थाने में जहर खा लिया। दोनो की तबीयत बिगडने से थाना में अफरा-तफरी मच गई। दोनों को आनन-फानन में बीके अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से उन्हें दिल्ली एम्स के लिए रेफर कर दिया गया। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।Honda Activa EV: सिर्फ 3 रूपये में दोडेगा 75 किलोमीटर, हीरो व बजाज की उडी नींद

जानिए क्या था मामला: फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी की 17 वर्षीय किशोरी एक निजी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ती है। उसी स्कूल में सारन निवासी 21 वर्षीय एक युवक भी पढ़ता है। स्कूल में दोनों के बीच दोस्ती हो ओर प्यार में बदल गई। दोनों आपस में शादी करना चाहते थे।

दो दिन काबू: ऐसे में दोनों ने भागकर शादी करने की योजना बनाई। इस बाबत दो-तीन दिन पहले वे घर से भाग गए। लड़की के परिजनों ने सारन पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने उन्हें बरामद कर शुक्रवार को थाने लाई थी और उनके परिजनों को इसकी सूचना दे दी।वरूणा लोजिस्टिक कंपनी को लगाया 1.16 करोड का चूना, जानिए कैसे हुआ खुलासा

थाने में खाया जहर: बताया जा रहा है किशोरी थाना स्थित बाथरूम से चार फिनाइल की गोली लेकर आई। दो गोली खुद निगल गई और दो अपने प्रेमी को दे दीं। उसने भी दोनों गोली खा लीं, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। दोनो की हालत गंभीर बनी हुई है।