हरियाणा: अक्सर कोई विशेष काम करने के लिए चर्चा आते है, लेकिन हरियाणा के फरीदाबाद में एक अजीब मामला सामने आया है! विवाहिता के टविटर ने प्रशासन की पोल खोल कर दी है! जब टविट सीएम के पास पहुंचा तो प्रशासन में अफरा तफरी मच गई है।Media Wellbeing Association: खुशखबरी: पत्रकारों को दस लाख का बीमा देगी एसोसिएशन
बता दे कि फरीदाबा शहर की पर्वतीय कालोनी में गली नंबर 74 में रहने वाली निर्मला जोशी की 17 फरवरी को शादी तय हुई है। उसके घर के पास गली में दूषित पानी भरा हुआ है! विवाहिता ने सीएम को टविट करके गली की फोटो शेयर है!
कैसे आएगी मेरी बारात?
आप ही बतायें मुख्यमंत्री जी, इस समस्या को हम पिछले कई सालों से झेल रहे हैं क्या यहाँ कि लिए कोई समाधान नहीं हैं?
Gali No – 74, Near Bal Kalyan School, NIT Faridabad
9716805451 #haryanasarkarsameonyou #jhootewade #mlkhattar #cmohry #cmo #monaharlalkhattar pic.twitter.com/MAWgDzAEyw— Nirmala Joshi (@NirmalaJoshi) January 31, 2024
केसे आएगी बारात: विवाहिता ने लिखा कि प्रशासन गली में भरे हुए दूषित पानी को साफ नही करत है! ऐसे में उसके घर बारात कैसे पहुंचेगी!
कब होगा समस्या का समाधान
नवविवाहिता युवती के भाई भरत ने बताया कि इस समस्या के समाधान को लेकर कई बार नगर निगम के (Faridabad news)अधिकारियो को शिकायत कर चुका है। समाधान करने की बजाय अधिकारी उसे धमका रहा है। अब देखना यह है क्या नवविवाहिता के ट्विटर पर इसी समस्या को लेकर सीएम मनोहर लाल के सामने शिकायत दर्ज करवाने का क्या समाधान होगा!