Haryana: महेंद्रगढ लवारिश कैंटर से करीब दो करोड की गांजापत्ती बरामद
हरियाणा: कोरोना काल में महेंद्रगढ जिले के गांव बारडा के पास मंगलवार को एक कैंटर से करीब 17 क्विटल से अधिक गांजापत्ती बरामद की है। गांजापत्ती की अंतराष्ट्रीय बजाार में कीमत करीब दो करोड रूपए है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुप्ता सचूना मिली थी कि बारडा गावं के निकट लावारिस हालत में एक कैंटर खडा हुआ है तथा उसमें नशीला पदार्थ होने को संदेश जताया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कैंटर की तलाशी लेने पर डिस्पोजेबल गलास की पेटियों के नीचे 33 प्लास्टिक के बोरे बरामद हुए। जब बोरों को खोला गया तो उनमें गांजापत्ती भरी हुई थी। बजन करने पर गांजापत्ती करीब 17.12 क्विटल निकली। कैंटर चालक चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने कैंटर व गांजा पत्ती को कब्जे में लेकर गाडी के रजिस्ट्रेशन के आधार पर मादक पदार्थ निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।