Haryana: ब्लैक फंगस का कहर: एम्फोटेरिसिन बी इंजेक्शनों का टोटा, रोहतक पीजीआई में सर्जरी काम लटका अधर में

रोहतक: सुनील चौहान। प्रदेश में कोरोना संक्रमण तो पहले से कम हो रहा है, लेकिन अब  ब्लैक फंगस  ग्राफ तेजी बढता रहा है। महामारी के साथ असुविधाओं को झेल रहे मरीजों को अब भी एम्फोटेरिसिन बी इंजेक्शन की कमी झेलनी पड़ रही है। सर्जरी करा चुके मरीजों को बस कुछ डोज रोजाना पर ही इस महामारी से लड़ना पड़ रहा है। जबकि इन केस में मरीज को सर्जरी के बाद रोजाना 6 से 10 डोज की जरूरत होती है। हालात ऐसे क्यों बने हैं और आने वाले दिनों में ये मुश्किलें और कैसे बढ़ने वाली हैं इस बारे में आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि 10 दिन पहले पीजीआई की ओर से भेजी गई 6 हजार एम्फोटेरिसिन बी इंजेक्शन की डिमांड में से अभी तक महज 300 इंजेक्शन ही उपलब्ध हो पाए हैं। चिकित्सक टीके की कमी के चलते नई सर्जरी प्लान नहीं कर रहे हैं। गुरुवार को 3 केस में ही सर्जरी की गई। वहीं दूसरी ओर गुरुवार को 36 नए केस एडमिट किए गए। जिले में अब तक 42 लोग इस बीमारी से ग्रस्त मिले हैं। एक सप्ताह में 28 से ज्यादा मरीजों की सर्जरी हो चुकी है।

टीके की कमी, सर्जरी का इंतजार, अब तक 5 मरीजों की मौत:
सर्जरी के बगैर ब्लैक फंगस का संक्रमण जान खतरे में डाल रहा है। अब सर्जरी के इंतजार में अब तक 5 मरीजों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को छह नए मरीजों की हालत गंभीर बनी रही। पीजीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एम्फोटेरिसिन बी इंजेक्शन की पूरी सप्लाई नहीं मिली है। ऐसे में इंजेक्शन उपलब्ध न होने से ब्लैक फंगस के मरीजों की सर्जरी प्लान करने में दिक्कत आ रही है। गुरुवार को 3 मरीजों की सर्जरी की गई है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button