Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम में जज के गनमैन की मौत हो गई। मृतक के सिर में गोली के निशान मिले है। गंभीर हालत को देखते हुए परिजन उसे मानेसर के फोर्टिस अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। शुरुआती जांच में मौत का कारण गोली लगना सामने आया है। हालांकि गोली कैसे चली यह अब तक साफ नहीं हो पाया है। मृतक की पहचान 30 वर्षीय शक्ति सिंह के रूप में हुई है। वह गुरुग्राम के गांव लांगड़ा का कहने वाला था और नूंह जिले में जज का गनमैन था।
SHO बोले- परिजनों से पूछताछ जारी
थाना बिलासपुर के SHO दिलबाग सिंह ने कहा कि पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों से बातचीत चल रही है। घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है।
तनाव में था कॉन्स्टेबल
पुलिस सूत्रों के अनुसार शक्ति सिंह कई दिनों से तनाव में था। यह भी आशंका जताई जा रही है कि उसने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी।

















