Gurugram News राष्ट्रपति की सुरक्षा को देखते हुए प्रोटोकॉल के लिहाज से रूट डायवर्ट किया गया है। प्रशासन की ओर से सुरक्षा इंतजाम में 21 आईपीएस अधिकारियों को लगाया गया है।
कई जिलों के पुलिस अधीक्षक को भी कार्यक्रम स्थल पर तैनात किया गया है। शुक्रवार सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक तथा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक दिल्ली-जयपुर हाईवे (राष्ट्रीय राजमार्ग 48) ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।
प्रशासन की लिस्ट में नाम नहीं हाेने वाले अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। मंच के पचास मीटर के घेरे की सुरक्षा एसपीजी के पास होगी, उसके बाद पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे। पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन तथा उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कार्यक्रम स्थल पहुंच एसपीजी के अधिकारियों के साथ बैठक की।
इन मार्गों का करें इस्तेमाल
भोड़ाकलां ओम शांति रिट्रीट सेंटर में शुक्रवार को होने वाले कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होगी। उनके आगमन को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारी कर ली हैं।
जयपुर की ओर से दिल्ली, झज्जर, रोहतक, सोनीपत, चंडीगढ़-अमृतसर की ओर जाने वाले भारी वाहन संगवाड़ी गांव से राष्ट्रीय राजमार्ग 71 से निकलेंगे और आगे केएमपी के रास्ते अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। रेवाड़ी से आने वाले वाहन सीधे पटौदी से गुरुग्राम और दिल्ली की ओर निकल सकेंगे।
धारूहेड़ा से आने वाले वाहनों को पटौदी से होकर गुरुग्राम और दिल्ली पहुंचना होगा। इन सभी जगहों से पलवल, फरीदाबाद, मथुरा, आगरा-कानपुर जाने वाले धारूहेड़ा से भिवाड़ी के रास्ते तावडू-सोहना या नूंह-उटावड़ होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
दिल्ली से जयपुर की ओर जाने वाला ट्रैफिक शंकर चौक से गोल्फ कोर्स रोड होते सोहना रोड से सोहना-तावडू-भिवाड़ी होकर धारूहेड़ा दिल्ली-जयपुर हाईवे पर निकल सकेगा या राजीव चौक से सोहना रोड होते हुए भी इसी रास्ते पर पहुंच सकेगा या गुरुग्राम से पटौदी के रास्ते रेवाड़ी की ओर निकल कर एनएच 71 से दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जा सकेगा।
राष्ट्रपति की सुरक्षा को देखते हुए प्रोटोकॉल के लिहाज से रूट डायवर्ट किया गया है। इसकी जानकारी कार्यक्रम से दो दिन पूर्व ही सोशल मीडिया और दूसरे माध्यमों से सार्वजनिक कर दी गई है। वाहन चालक अपनी सुविधानुसार मार्गों का इस्तेमाल करें, ताकि किसी प्रकार की दिक्कत न हो। -विरेंद्र सिंह सांगवान, डीसीपी ट्रैफिक