Gold Price Today: महंगाई भले ही बढ रही हो, लेकिन सर्राफा बाजारों में सोने- चांदी की कीमतों में कई दिनों से काफी गिरावट देखी जा रही है। वही त्योहारो के चलते एक बार फिर सोना व चांद की रेट काफी कम हुए है।Haryana Weather: हरियाणा के 35 शहरों में बारिश का अलर्ट, यहां देखें आपके शहर का मौसम
IBJA के अनुसार 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 885 रुपये सस्ती होकर 71,180 रुपये आ गई है। विशेषज्ञो की माने तो सोना व चांदी में इनवेसटमेंट करने का सुनहारा मौका है।
वहीं 24 कैरेट सोना का रेट 59124 हो गया है। यानि 204 रूपए प्रति 10 ग्राम रेट कम हुआ है। त्योहारी सीजन में सोना- चांदी खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है।
सोना चांदी के रेट गिरे
अब सोना 1,852 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो रहा है। 5 मई को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 61,739 रुपये के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।Rewari: पडोसी ही निकाला केबल ड्रम चोर, लिया रिमांड पर
इस दिन चांदी 77,280 रुपये प्रति किलो थी। आज के रेट पर चांदी करीब 6,000 रुपये प्रति किलो तक सस्ती मिल रही है।
जानिए आज के ताता भाव
आज 24 कैरेट सोना 59,125 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं, 23 कैरेट सोना 58,888 रुपये प्रति 10 के रेट पर खुला जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 54,159 रुपये और 18 कैरेट सोने का भाव 44,344 रुपये है।Bhiwadi: महाराष्ट्र पुलिस बताकर किया किडनैप: तिजारा DSP ऑफिस ले जाकर मांगी पांच लाख फिरौती, एक युवक चढा पुलिस के हत्थे
चांदी 71,180 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। ये दरें जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज के बिना हैं। यानि इसके बाद रेट मे कुछ बढोतरी हो जाएगी।
इनवेस्टमेट करने का सुनहरा मौका: विशेषज्ञो की माने तो सोना व चांदी में इनवेसटमेंट करने का सुनहारा मौका है। पिछले कई महीनो की एवज में सोहना व चांदी काफी सस्ते हुए है।