Gold Price Today: शादियों में अक्सर सोना व चांदी के भाव तेज होते आए है। लेकिन दिसंबर माह मे एक बार फिर सोने व चादी के भाव धडाम से गिए है। अगर आपको को भी शादी मे जेवरात की जरूरत है तो अब सोना व चांदी खरीदने का सुनहरा मौका है।
सोना हो गया इतना सस्ता
बता दे पिछले कई दिनों एसे सोना खरीदाना आम आदमी की पहुंच से दूर हो गया था। लेकिन शादी ब्यार का मौका ऐसा होता है कि ऐसे मे सोना खरीदना मजबूरी होता है।
ऐसे में खास तौर से शादी जरूरत के लिए लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई हैं। क्योंकि फिलहाल सोने के रेट में तेजी से गिरावट आई। शादी के सीजन में गिरावट आने से लोगो को काफी राहत मिली है। Gold Price Today

बता दे कि दिसंबर माह में शादियों का सीजन शुरू हो गया है। देशभर शहनाइयां गूंज रही हैं। शादी सीजन में लोगों के लिए सोने के दामों में आई गिरावट ने बड़ी राहत का मिली है। 1 तोला खरीदने के लिए सिर्फ 44 हजार रुपए खर्च करना होगा जो पहले रेट से काफी कम हो गया है।Gold Price Today
लेकिन क्या आपको पता है शादियों के इन दिनों में गोल्ड के दामों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. जी हां हफ्ते के पहले ही दिन सोने की कीमतें तेजी से गिरी हैं.Gold Price Today
जानिए क्या है सोने का नया रेट: सोने का रेट काफी कम हो गया है। अब आपको एक तोला यानी 10 ग्राम गोल्ड खरीदने के लिए केवल 44,748 रुपए देना होंगे। ये गोल्ड के 14 कैरेट का रेट हैं बता दे कि दरअसल गोल्ड कई कैरेट में आता है जिनमें 24, 22,20,18,16,14, 10 कैरेट आदि शामिल होते है। हर लोगो की अपनी अपनी पसंद हेती है।
















