मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

गदर 2 मचाएगी गदर, एडवास बुकिंग ने तोडा रिकोर्ड

On: August 10, 2023 9:45 PM
Follow Us:

Gadar 2 Booking: कुछ घंटों में बॉलीवुड की गदर 2 रिलीज होने वाली है। साल 2023 में ये बॉक्स ऑफिस पर एक बडा रिकोर्ड बना सकती है।

 

फिल्म पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने वाली है। गदर 2 एडवांस बुकिंग में रिकोर्ड बनाने जा रही है। फिल्म अब तक 2.5 लाख से ज्यादा टिकट बेच चुकी है। तेजी से बढ रही एडवास बुकिंग से साफ जाहिर है इस बार गदर 2 गदर ही मचाने वाली है।Haryana: होम गार्डों के लिए बड़ी खुशखबरी, गृह मंत्री अनिल विज ने की यह बड़ी घोषणा

यह भी पढ़ें  Haryana: स्कूल सडक हादसे को लेकर Narnaul DTO प्रदीप कुमार सस्पेंड, PM Modi X पर पोस्ट करते हुए लिखा -बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक

 

जारी है एडवांस बुकिंग

सनी देओल की अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म की रिलीज में अब बस कुछ ही घंटों का समय बचा है।GADAR 111

कुल मिला के बॉक्स ऑफिस पर गदर मचने वाला है, लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म रिकॉर्ड तोड़ने में लगी है। ‘गदर 2’ के लिए फैंस बेकरार है और फिल्म को देखने के लिए बेहद एक्साइटेड है।

गदर 2 के अब पहले दिन के बिजनेस की बात करें तो फिल्म छप्परफाड़ कमाई करने वाली है। गदर 2 को देशभर में 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें  Rewari: भारत विकास परिषद की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर 12 को

GADAR 2

फिल्म पहले ही 2 लाख 75 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है इसका मतलब ये है कि गदर 2 ओपनिंग डे पर 40 से 50 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर खाता खोल सकती है। तेजी से बढ रही बुकिंग ने दूसरी फिल्म निदेशको की नींद उडा दी है।

पीवीआर: 81,285
वेव: 10,797
मूवी टाइम: 10,800
मूवी मैक्स: 10,420
एम2के: 2,348

हाईवे पर बडा हादसा: खड़े ट्रक में घुसा ट्रॉला: दोनों ड्राइवरों की मौत, लगा जामसिटी प्राइड: 2,149
आईनॉक्स: 69,650
सिनेपॉलिस: 43,260
मीराज: 28,500
राजहंस: 17,000

यह भी पढ़ें  New Highway: पटना से गया पहुंचेंगे डेढ़ घंटे में, बनने जा रहा ये नया हाईवे

कुल बिकी टिकट: 2,75,058

(Source: jagran)

 

 

 

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now