Fraud in rewari : खाना मंगाने के लिए की थी कॉल, डिस्काउंट का झांसा देकर ठगे 35 हजार
रेवाडी: सुनील चौहान। शहर के सेक्टर एक निवासी एक शिक्षिका को ऑनलाइन खाना मंगाते समय शातिर ने 25 प्रतिशत डिस्काउंट का झांसा देकर एक शातिर ने लिंक भेजकर एप डाउनलोड कर दिया। एप डाउनलोड करते ही शिक्षिका के खाते से 35 हजार रूपए ट्रांसफर कर लिए। पैसे कटने का मैसेज आने के बाद पीड़िता को अपने साथ हुई ठगी का पता चला। तत्पश्चात पीड़िता ऑनलाइन शिकायत पुलिस को दी,जिस पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-1 निवासी टीचर शिखा यादव ने बताया कि उन्होंने 16 जुलाई को अपने फोन से ऑनलाइन खाना मंगाने के लिए बुकिंग की थी। इस दौरान शातिर ने अपना नंबर देते हुए कहा कि आप उनके नंबर पर कॉल करो, तब बिल में 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
इस पर शिक्षिका ने शातिर की बातों पर विश्वास कर लिया और जब पीड़िता ने उस नंबर पर कॉल की तो आरोपी ने उनके मोबाइल पर एक लिंक भेज दिया। जिसके बाद ऐप डाउनलोड करने को कहा। शिक्षिका ने एप डाउनलोड करने के लिए आए हुए लिंक पर क्लिक किया तो उनके खाते मोबाइल में एनी डेस्क ऐप डाउनलोड हो गई।
एप डाउनलोड होते ही शातिर ने उनका मोबाइल है रिमोट पर ले लिया और एक अन्य एप डाउनलोड करके उनके खाता संबंधी जानकारी खाते से तीन बार में 35 हजार की राशि अपने खाते में ट्रांसफर कर ली। पैसे ट्रांसफर होने के बाद जब मोबाइल पर मैसेज आया तो पीड़िता को अपने साथी ठगी का पता चला।
पैसे कटने के बाद पीड़िता ने शातिर से संपर्क करने का प्रयास भी किया लेकिन उसने कॉल नहीं उठाई। तत्पश्चात उन्होंने ऑनलाइन साइबर थाना पुलिस को मामले की शिकायत भेजी। शिकायत मिलने के बाद मंगलवार को पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया