Haryana News, Best24News: लंबे संघर्ष के बाद हरियाणा को एक ओर हाइवे (highway) की सौगात मिली है। नूंह से राजस्थान की सीमा के पास स्थित मुंडाका ( Nuh-Mundaka 4 Lane Highway) तक नेशनल हाईवे 248ए को 4 लेन का हाईवे बनाने के लिए 530 करोड़ की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार कर ली गई है।Nirahua- Aamrapali Song: वायरल हुआ सुहागरात का ये वीडियो, पंसद करने वालो की लगी झडी
जल्द ही होगा का शुरू: अधिकारियों का कहना है कि बजट पास होने के बाद इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा। इस क्षेत्र के निवासी पिछले कई सालों से नेशनल हाईवे को 4 लेन का करने की मांग कर रहे थे। काफी संघर्ष के बाद इस हाईवे की सुनवाई हुई है।
रोज हो रही हादसे: बता दे आये दिन इस रोड हादसों में लोगों की मौत होती है। फिलहाल ये हाईवे केवल 2 लेन का है और इसमें कई जगह पर गड्ढे हैं। जो हादसों को न्योता देते हैं। 248ए को गुरुग्राम-अलवर हाईवे के नाम से भी जाना जाता है।Janhvi Kapoor ब्वॉयफ्रेंड के साथ निकली छुटिटया मनाने, एयरपोर्ट पर किया गया स्पॉट
यहा पर बनेगा सीसी रोड
लोक निर्माण विभाग ने जो डीपीआर तैयार की है उसमें गुरुग्राम-अलवर हाईवे पर भादस और मालब में सीसी रोड बनाने का भी प्रस्ताव है। दरअसल, मालब में हल्की बारिश में भी सड़क की हालत बदतर हो जाती है।
इसके अलावा बड़कली चौक और गोहाना मोड़ अंडरपास बनाया जाएगा. हाईवे के चौड़ीकरण के बाद यहां टोल प्लाजा भी लगाया जा सकता है। साथ ही हादसों को कम करने के लिए यहां ट्रक लेन को अलग बनाने की योजना है।