धारूहेड़ा: गुरुवार रात को करीब 8 बजे दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हीरो कंपनी के पास एक पिकअप वाहन अचानक आग की चपेट में आ गया। पिकअप में उद्योग का कच्चा माल भरा हुआ था, जो देखते ही देखते जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।Fire News
जानकारी के अनुसार, सोहना निवासी साहबुदीन पिकअप से कच्चा माल लेकर दिल्ली जा रहा था। जैसे ही वाहन हीरो कंपनी के समीप पहुंचा, ईंधन सिस्टम से धुआं उठने लगा और अचानक आग भड़क गई। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए पिकअप को सर्विस लेन पर खड़ा किया और तुरंत बाहर निकल गया, जिससे उसकी जान बच गई।Fire News
आग की सूचना मिलते ही हीरो कंपनी (Hero Motocorp Dharuhera) की दमकल यूनिट ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन कच्चा माल भरा होने के कारण लपटें तेज हो गईं। इसके बाद धारूहेड़ा, मानेसर और पाटोदी से फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।Fire News
थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि पिकअप में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है। हादसे के बाद हाईवे की सर्विस लेन पर लंबा जाम लग गया, जिससे वाहन चालक घंटों परेशान रहे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाने का काम शुरू किया।
दमकल प्रभारी देशराज ने कहा कि सूचना मिलते ही टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास किया गया।
लेकिन कच्चे माल में आग से बुझाने मे काफी समय लग गया।Fire News

















