
Rewari Fire News: रेवाड़ी के गांव राजपुरा आलमगीरपुर में बने मशरूम फार्मिंग के प्लांट में शनिवार रात को भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि प्लांट धू धू कर जला। मौके पर पहुचीं रेवाड़ी बावल व धारूहेड़ा की पांच गाड़ियों ने आग पर करीब 5 घंटे में घंटे काबू पाया।
बात दे रात को लगी आग से प्लांट में काफी नुकसान हो गया है। आग कैसे लगी इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्लाटं मालिक कहना है आग लगने तो डेढ़ एकड़ में मशरूम नष्ट हो गया। करीब 30 से 40 लाख रुपये का नुकसान भी बताया जा रहा है। Rewari Fire News
5 घंटे में आग पर पाया काबू’ बता दे सूचना पाकर मौके पर पहुचीं रेवाड़ी बावल व धारूहेड़ा की पांच गाड़ियों ने आग पर करीब 5 घंटे में घंटे काबू पाया। आग लगी तो डेढ़ एकड़ में मशरूम नष्ट हो गया। करीब 30 से 40 लाख रुपये का नुकसान भी बताया जा रहा है।
बता दे डायल 112 पर सूचना आई थी मशरूम फार्मिंग के प्लांट में आग लग गई है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम वहां पर पहुंच गई। पहले तो आग बुझाने के लिए करीब दो गाड़ियों ने मोर्चा संभाला। मगर आग इतनी ज्यादा फैल गई थी कि बाद में ओर गडिया बुलानी पडी।